बजाज का Triumph roadster देगा रॉयल एनफील्ड को टक्कर, कीमत भी होगी बहुत कम, यहां किया गया स्पॉट

ये बाइक क्रूजर स्टाइल की ना होकर नियो-रेट्रो मॉडल का कॉम्बीनेशन नजर आ रहा है। इसके फ्रंट में सर्कुलर हेडलैंप दिए गए हैं, जो स्ट्रीट ट्विन Street Twin की याद दिलाता हैं, इसमें अपस्वेप्ट ड्यूल-बैरल एग्जॉस्ट (upswept dual-barrel exhaust), अलॉय और एक छोटा टेल एंड जैसे बिट्स दिया गया है। 

ऑटो डेस्क। बजाज और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Bajaj and Triumph Motorcycles) ने कुछ साल पहले रणनीतिक साझेदारी की थी। वहीं अब जल्द ही भारत-ब्रिटिश कंपनी की पार्टनरशिप का पहला प्रोडक्ट टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। overseas (विदेशों) में क्लिक किए गए नए एमसीएन के  स्पाईशॉट्स से संकेत मिलता है कि मोटरसाइकिल में सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, इसके साथ कई और जानकारियां सामने आईं हैं।

दमदार इंजन मिलेगा
मोटरसाइकिल की कीमत कम रखने के लिए इसमें सिंगल-सिलेंडर मोटर दी गई है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई है कि ये मॉडल 350-500cc इंजन का हो सकता है।  इसे Royal Enfield द्वारा पेश किए जाने वाले मॉडलों से टक्कर लेने के हिसाब  से ही डिजाइन किया जायेगा। इसके अलावा, इसके दो ट्रिम पेश किए जा सकते हैं - एक 17-इंच के पहियों के साथ और एक स्क्रैम्बलर-स्टाइल मॉडल (scrambler-styled model) जिसमें 19/17-इंच के पहिये हैं।

Latest Videos

 नियो-रेट्रो मॉडल का होगा कॉम्बीनेशन
डिजाइन की बात करें तो ये बाइक क्रूजर स्टाइल की ना होकर नियो-रेट्रो मॉडल का कॉम्बीनेशन नजर आ रहा है। इसके फ्रंट में सर्कुलर हेडलैंप दिए गए हैं, जो स्ट्रीट ट्विन Street Twin की याद दिलाता हैं, इसमें अपस्वेप्ट ड्यूल-बैरल एग्जॉस्ट (upswept dual-barrel exhaust), अलॉय और एक छोटा टेल एंड जैसे बिट्स दिया गया है, जो इसे एक आधुनिक और प्रीमियम लुक देता है। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल कई मॉडल बिट्स जैसे अपसाइड-डाउन फोर्क्स, एलईडी लाइटिंग और टीएफटी डिस्प्ले के साथ आएगी।

लॉन्च होने पर, बाइक को एक बेसिक, एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में पेश  किया जाएगा, जो रॉयल एनफील्ड, होंडा और येज़्दी (Royal Enfield, Honda, and Yezdi) जैसे प्रतिद्वंद्वियों के अन्य बड़े पैमाने पर बाजार में मौजूद बाइक्स के साथ कम्पीट करेगी। 

 साल 2023 में हो सकती है लॉन्च
रिपोर्टस के मुताबिक यह बाइक 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। इसे सबसे पहले दुनिया के किस बाजार में लॉन्च किया जाएगा, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। बजाज देसी कंपनी है, इसलिए उम्मीद की जा रही हैं कि इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा।  जहां तक कीमत का सवाल है को इस मॉडल की शुरूआती कीमत 2.5 से 3 लाख रुपए हो सकती है। 

ये भी पढ़ें-
मारुति सुजुकी की Wagon R Facelift जल्द होगी लॉन्च, इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाने की भी है तैयारी
Maruti Suzuki कारों की कीमत बढ़ने के बाद घटी बिक्री, Tata का जलवा बरकरार, देखें डिटेल
Hyundai Motors India को साल के शुरूआती महीने में लगा जोर का झटका, इतने फीसदी गिरी बिक्री
Budget 2022 : वित्त मंत्री के ऐलान के बाद महंगा होगा एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल, किसानों की आमदनी बढ़ेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा