लग्जरी कार से महंगी है BMW की Futuristic Electric Scooter, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स और रेंज

BMW सीई-04 एक Futuristic Electric Scooter की तरह नजर आता है। ये स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है। BMW Motorrad अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काफी समय से काम कर रही है। अब इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया है। जल्द ही ये स्कूटर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएगा।

ऑटो डेस्क। जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है। इसका बहुत तेजी से प्रोडक्शन किया जा रहा है।  BMW CE-04 प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक तकनीकों के साथ बाजार में एंट्री करेगा। इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स शामिल हैं। ये BMW Motorrad  की प्रीमियम हाई-एंड मोटरसाइकिलों के समान होंगे। टेक्नालॉजी में Automatic Stability Control (ASC)),  Dynamic Traction Control (DTC) और बेहतर राइडिंग के लिए इसमें रिवर्स गियर भी दिए गए हैं। 

दो वेरिएंट्स में होगा उपलब्ध
BMW का ये स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है। BMW Motorrad अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काफी समय से काम कर रही है। जर्मन प्रीमियम टू-व्हीलर कंपनी ने 2020 में कॉन्सेप्ट पेश करने के बाद इस साल जुलाई 2021 में आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग का ऐलान किया था। अब, टू-व्हीलर ब्रांड ने इस प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जल्द ही ये स्कूटर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएगा।

Latest Videos

फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बीएमडब्ल्यू सीई-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन अद्भुत है। यह एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Futuristic Electric Scooter) की तरह नजर आता है। ये स्कूटर sci-fi movies से प्रेरित है। स्कूटर जीरो-एमिशन पावरट्रेन के साथ पावर-पैक परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन का ऑफर करती है। बीएमडब्ल्यू सीई -04 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल-संचालित मैक्सी-स्कूटर (maxi-scooters) जैसे यामाहा एक्समैक्स, बीएमडब्ल्यू सी 400 (Yamaha XMAX, BMW C400 ) के साथ मुकाबला करेगी। 

120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) का दावा है कि यह स्कूटर 42 एचपी का पावर आउटपुट और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा। यह प्रीमियम स्कूटर तीन सेकंड से भी कम समय में 0-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। स्कूटर को एक स्कल्प्टेड डिज़ाइन (sculpted design) दिया गया है, जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचता है। इसमें एक एलईडी हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स, फुल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट शामिल किए गए हैं।

8,77,000 रुपए होगी कीमत
बीएमडब्लू सीई-04 प्रीमियम स्कूटर साल 2022 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके  बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत लगभग 11,795 डॉलर इस समय की भारतीय मुद्रा के हिसाब से 8,76,496 रुपए  होने की उम्मीद है। जिस तरह से भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी है, बीएमडब्ल्यू  इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। 

ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December