BMW motorcycles में 1,649cc, six-cylinder engine दिया जाएगा। ये पावरट्रेन 158bhp की पावर देता है, जो 179 एनएम के पीक टॉर्क जनरेट करता है, ये पिछले मॉडल की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली इंजन है।
ऑटो डेस्क। बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) नए 2022 बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी और के 1600 टूरिंग मॉडल पेश करने जा रही है। कंपनी ने इन मॉडलों के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, ये जल्द ही देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा । बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की आगामी मॉडल रेंज में नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी, बीएमडब्ल्यू के 1600 बी, बीएमडब्ल्यू के 1600 जीटीएल और बीएमडब्ल्यू के 1600 ग्रैंड अमेरिका शामिल होंगे। अपकमिंग बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिलों को डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू ने ग्राहकों को ईएमआई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया (BMW Financial Services India) से समझौता किया है।
ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ी राहत देने वाला विधेयक पेश, NGT के आदेश से बचाएगी सरकार, देखें डिटेल
दमदार इंजन
BMW motorcycles में 1,649cc, six-cylinder engine दिया जाएगा। ये पावरट्रेन 158bhp की पावर देता है, जो 179 एनएम के पीक टॉर्क जनरेट करता है, ये पिछले मॉडल की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली इंजन है। इंजन को दो नॉक सेंसर और चार लैम्ब्डा प्रोब (पहले दो) के साथ अपडेट किया गया है।
ये भी पढ़ें- Ola S1 Pro अब ‘Holi’ special colour में भी होगी उपलब्ध, इस तारीख को करें बुक, अप्रैल में होगी
नए फीचर्स से लैह होगी बाइक
बीएमडब्ल्यू के 1600 सीरीज मॉडल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इन मॉडलों में एक मानक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (standard electronic traction control system), तीन राइडिंग मोड (Dynamic, Rain, and Road) और दो सेटिंग्स (डायनेमिक और रोड) इसके सेमी-एक्टिव सस्पेंशन के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा, एलईडी हेडलाइट्स, डबल स्क्रीन के साथ 10.25 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। नए 2022 बीएमडब्ल्यू के 1600 जीटी और के 1600 जीटीएल मॉडल देश में ₹28 लाख से शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Toyota की Glanza के साथ मनाएं होली, मारूति बलेनो के रीब्रांड को बस इतनी कीमत देकर ले आएं घर
इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 लाने की तैयारी
इसके अलावा BMW Motorrad की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। BMW CE-04 प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक तकनीकों के साथ बाजार में एंट्री करेगा। इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स शामिल हैं। ये BMW Motorrad की प्रीमियम हाई-एंड मोटरसाइकिलों के समान होंगे। टेक्नालॉजी में Automatic Stability Control (ASC)), Dynamic Traction Control (DTC) और बेहतर राइडिंग के लिए इसमें रिवर्स गियर भी दिए गए हैं। जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW अपनी इस बहुप्रतीक्षित स्कूटर को जल्द ही में ही बाजार में पेश कर सकती है। इसका बहुत तेजी से प्रोडक्शन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 2022 Bajaj Dominar 250 नई खूबियों के साथ लॉन्चिंग के लिए तैयार, देखें कीमत और इसके शानदार फीचर्स
लॉन्चिंग में हुई देरी
BMW का ये स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है। BMW Motorrad अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काफी समय से काम कर रही है। जर्मन प्रीमियम टू-व्हीलर कंपनी ने 2020 में कॉन्सेप्ट पेश करने के बाद जुलाई 2021 में आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग का ऐलान किया था। अब, टू-व्हीलर ब्रांड ने इस प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जल्द ही ये स्कूटर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएगा।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield Scram 411 की accessories की कीमत समेत पूरी डिटेल, दमदार मोटरसाइकिल को दें मनचाहा लुक
कारों के बराबर कीमत
बीएमडब्लू सीई-04 प्रीमियम स्कूटर इसी महीने मार्च 2022 तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत लगभग 11,795 डॉलर इस समय की भारतीय मुद्रा के हिसाब से 8,76,496 रुपए होने की उम्मीद है। जिस तरह से भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी है, बीएमडब्ल्यू इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।