Bounce Infinity ने BattRE के साथ मिलाया हाथ, इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स शहर में कहीं भी बदल सकेंगे बैटरी

बेंगलुरू स्थित स्मार्ट मोबिलिटी फर्म ने बाउंस ने  पिछले साल दिसंबर में अपना पहला  ई-स्कूटर इन्फिनिटी ई 1 (Infinity E1) लॉन्च किया था। वहीं कंपनी बाउंस इन्फिनिटी के तहत अपने बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क को ऑपेरट करती है। इस कंपनी ने BattRE के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है, इस साझेदारी के जरिए बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क खड़ा करेगी। 

ऑटो डेस्क। बाउंस इन्फिनिटी ने जयपुर स्थित ईवी निर्माता BattRE के साथ पार्टनरशिप  का ऐलान किया है, कंपनी अब पूरे देश में  बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क खड़ा करेगी। बाउंस ने कहा कि वह पहले फेज में मेट्रो शहरों में BattRE के साथ मिलकर कम से कम 300 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन तैनात करेगा। वहीं  इन चार्जिंग  स्टेशन पर यूजर्स मात्र एक मिनट में अपनी बैटरी अदला-बदली कर सकेंगे। इस स्टेशन पर बैटरी को चार्ज भी किया जा सकेगा। कंपनी का प्लान है कि यूजर्स को  बहुत कम दूरी में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिल सके। 

ये भी पढ़ें- Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 160 किलोमीटर की रेंज, दो राइड मोड, मल्टीपल कनेक्टिविटी मिलेगी

Infinity E1 स्कूटर किया था लॉन्च
बेंगलुरू स्थित स्मार्ट मोबिलिटी फर्म ने पिछले साल दिसंबर में अपना पहला  ई-स्कूटर इन्फिनिटी ई 1 (Infinity E1) लॉन्च किया था। वहीं कंपनी बाउंस इन्फिनिटी के तहत अपने बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क को ऑपेरट करती है। इस कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में अपने डीलरशिप नेटवर्क को 700 तक बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करने के लिए  टाई-अप किया है, इसमें दो हाई-स्पीड ई-स्कूटर, एक हाई-स्पीड ई-स्कूटर सहित चार प्रोडक्ट शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- I want India, स्कोडा के क्या हैं इरादे, फॉक्सवैगन ग्रुप भारत को बनायेगा Key hub

 ईवी यूजर्स होंगे टेंशन फ्री
बाउंस के सह-संस्थापक और सीईओ विवेकानंद हालेकेरे (Vivekananda Hallekere, Co-Founder & CEO, Bounce) ने कहा, "हमें विश्वास है कि लंबे सय तक चलने वाले इस कारोबार के अपने अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए हमारे पास मजबूत साझेदारी का गठबंधन है।" उन्होंने कहा कि यह सहयोग भारत के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक समाधान बनाने के कंपनी के लक्ष्य की दिशा में अगला कदम है।

Latest Videos

चांर्जिंग का बड़ा नेटवर्क स्थापित किया जायेगा
हालेकेरे ने कहा कि हमने उन्नत तकनीकों और सेवाओं के साथ गतिशीलता को बदलने के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, जो सभी के लिए गतिशीलता तक पहुंच के हमारे मिशन के साथ जुड़ा हुआ है," । स्टेशनों को कॉम्पैक्ट, यूजर्स के हिसाब और अत्यधिक सुलभ बनाने  के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने कहा कि इन नए नेटवर्क के जरिए  कस्टर्स बड़े पैमाने पर चार्जिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।  बैटरी स्वैपिंग स्क्ट्रक्चर एक पॉड जैसी ऑटोमेटिक यूनिट है जिसमें कई बैटरियां होती हैं और उन्हें चार्ज और उपयोग के लिए तैयार रखता है।

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर

हर गली मोहल्ले में मिलेगा चार्जिंग पॉइन्ट
बाउंस ने कहा कि चार्जिंग स्टेशनों को आवासीय सोसायटी, प्रमुख पार्किंग स्थान, ईंधन बंक, मॉल, कॉर्पोरेट कार्यालय, ईंधन स्टेशन, किराना स्टोर सहित प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि अपने स्कूटर के लिए बैटरी स्वैप करने की तलाश करने वाले यूजर्स को ज्यादा खोजबीन नहीं करनी पड़ेगी। एक ऐप पर समीप का स्वैपिंग स्थान खोजा जा सकेगा। वहीं स्वैप में 1-2 मिनट से अधिक समय नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें- OBEN RORR इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देगी होंडा सीबी 300 को सीधी टक्कर, 999 रुपये में करें बुक, देखें कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute