ब्रिटिश कंपनी ने देश में लॉन्च किया ​​Electric Scooter Electa, दमदार ICE इंजन के साथ मिलेंगे लेटस्ट फीचर्स

British brand ने नवंबर में देश में  Commuta (कम्यूटा) और Byka (बायका) ईवी लॉन्च किए थे। कंपनी दिसंबर में तीसरा प्रोडक्ट Electa वन-मोटो हाई-स्पीड स्कूटर लेकर आई है। तीनों स्कूटर को वन एप सपोर्ट करता है, इसमें Geo-fencing, IoT and Bluetooth जैसे लेटस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क, British brand launches high-speed electric scooter Electa in India :  ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड One-Moto (वन-मोटो) ने भारत में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Electa (इलेक्टा) लॉन्च किया है। ब्रिटिश कंपनी ने Electa Electric Scooter की प्रीमियम लॉन्चिंग की है। कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये तय की गई है। देश के बाजार में वन-मोटो का ये तीसरा प्रोडक्ट है।

लेटस्ट फीचर्स दिए गए
British brand ने नवंबर में देश में  Commuta (कम्यूटा) और Byka (बायका) ईवी लॉन्च किए थे। कंपनी दिसंबर में तीसरा प्रोडक्ट Electa वन-मोटो हाई-स्पीड स्कूटर लेकर आई है। तीनों स्कूटर को वन एप सपोर्ट करता है, इसमें Geo-fencing, IoT and Bluetooth जैसे लेटस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसे 5 कलर ऑप्शन मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू, रेड, ग्रे (Matt Black, Shiny Black, Blue, Red, Gray) कलर्स में उपलब्ध कराया गया हैं। 

Latest Videos

150 किमी की रेंज, 100 किमी की स्पीड
इसमें 72V और 45A डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑफर किया गया है, इस बैटरी को 240 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 150 किमी की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4KW QS ब्रशलेस DC हब मोटर दिया गया है। इस वजह से इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। 

तीनों स्कूटर में सबसे महंगा है इलेक्टा
इसमें एनालॉग डिस्प्ले मिलता है। वहीं दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और क्रोम अपग्रेड का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी प्रोवाइड की है। Electa इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1890 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1090 mm है। इस स्कूटर का व्हीलबेस 1390 mm है। स्कूटर का वजन 115 किलोग्राम है। वहीं  इलेक्टा ई-स्कूटर सवारी सहित 150 किलो वजन का भार ढो सकता है। इलेक्टा की दिल्ली के एक्स-शोरूम में कीमत 2 लाख रुपये है। वहीं बायका की प्राइज 1.80 लाख रुपये है, कम्यूटा की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। 

 इलेक्टा में दिया गया ICE इंजन 
इलेक्टा की लॉन्चिंग पर वन-मोटो इंडिया के सीईओ शुभंकर चौधरी (CEO Shubhankar Choudhary ) कहते हैं, "इंडिया में ईवी को तेजी से अपनाया जा रहा है, इसका हम स्वागत करते हैं, हम इससे उत्साहित हैं। हमारी प्लानिंग है कि भारत में हाई-स्पीड क्वालिटी प्रीमियम प्रोडक्ट को लॉन्चिंग करना और उसे लोगों तक पहुंचाना है। हम न सिर्फ भारतीय ग्राहकों को अपने स्कूटरों के साथ सर्विस देना चाहते हैं बल्कि उन्हें ICE इंजन वाहन चलाने के दौरान मिलने वाला एक्सपीरिएंस भी देना चाहते हैं।"


ये भी पढ़ें-
RENAULT TRIBER पर 60 हजार का डिस्काउंट, KWID पर भी है बड़ा ऑफर, जल्दी करें 31 दिसंबर तक ही है छूट
डिलीवरी बॉय नहीं कर पाएंगे पेट्रोल वाहन का इस्तेमाल, PUC सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, बदलेंगे नियम
नए साल में आ रही न्यू 2022 Maruti Brezza, बड़े बदलाव के साथ आ रही बेस्ट सैलिंग एसयूवी
Round up 2021: Tata Motors ईवी के लिए नई कंपनी, Air India की वापसी, स्क्रेप यूनिट, सेमीकंडक्टर में
EV Expo 2021: Faast electric scooter देता है 200 किमी की रेंज, 1999 रुपये में करें बुक, देखें फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना