डुकाटी इंडिया ने Scrambler 1100 ट्रिब्यूट प्रो और Panigale V2 ट्रॉय बेलिस एडिशन की बुकिंग शुरू की, देखें डिटेल

डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो और पैनिगेल वी2 ट्रॉय बेलिस एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है। डुकाटी डेजर्टएक्स को 2022 की पहली तिमाही  में MY2022 Panigale V4SP के साथ लॉन्च किया जाएगा।

ऑटो डेस्क, Ducati India opens bookings for new Edition Bikes : डुकाटी इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया है वह इस साल देश में 11 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी, जिसमें बहुप्रतीक्षित डेजर्टएक्स मॉडल भी शामिल है। टू-व्हीलर कंपनी Scrambler 1100 Tribute Pro को सबसे पहले लॉन्च करेगी। इसके बाद Panigale V2 Troy Bayliss Edition लॉन्च किया जायेगा। इन दोनों मॉडलों की बुकिंग अब ब्रांड के शोरूम पर शुरू हो गई है।

इस साल लॉन्च होंगे ये मॉडल
डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद पैनिगेल V2 बेलिस Edition का को लेकर आएगी, ये बाइक 996R से इंस्पायरड है, इस पर ट्रॉय बेलिस ने 2001 में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप( world championship title in 2001) खिताब जीता था।

Latest Videos

इन दो लॉन्चों के बाद डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी2 पेश किया जायेगा, कंपनी मौजूदा मॉडल का वजन कम करेगी साथ ही इसका इंजन अपडेट किया जाएगा। इसके बाद, कंपनी बिल्कुल नया स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड लॉन्च करेगी, जिसमें डुकाटी जीपी '19 प्रेरित रेड और ब्लैक ग्राफिक्स के साथ स्टार व्हाइट सिल्क पेंट जॉब होगा।

2022 की दूसरी तिमाही में, कंपनी बिल्कुल नया स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी लॉन्च करेगी, जो स्ट्रीटफाइटर वी4 का लाइटवैट वर्जन  होगा। वहीं इसी साल कंपनी  MY2022 Panigale V4, न्यू ब्रॉंड स्ट्रीटफाइटर V2, Multistrada V4 Pikes Peak, और XDiavel Poltrona Frau लेकर  आ रही है।  XDiavel मॉडल को लग्जरी इटैलियन फर्नीचर ब्रांड के सहयोग से बनाया गया है।

 डुकाटी मॉन्स्टर की है सबसे ज्यादा डिमांड
डुकाटी डेजर्टएक्स 2022 के पहली तिमाही में MY2022 पैनिगेल V4SP के साथ आएगा। बिल्कुल-नई डेजर्टएक्स अपना इतिहास बदलते हुए पहली डुकाटी मोटरसाइकिल होगी जिसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील होगा। पिछले साल, डुकाटी इंडिया ने पैनिगेल वी4 एसपी, स्क्रैम्बलर 1100 प्रो, और मल्टीस्ट्राडा वी4 एस सहित देश में 15 नए मॉडल पेश किए हैं। दुनिया भर में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल डुकाटी मॉन्स्टर है, इसके बाद स्ट्रीटफाइटर वी4 का नंबर आता है। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और मल्टीस्ट्राडा वी4 की भी जबरदस्त सेल होती है। 

डीआरई एक्टविटी में कर सकेंगे पार्टिसिपेट
कंपनी का टारेगट स्क्रैम्बलर, मल्टीस्ट्राडा, पैनिगेल, डायवेल और स्ट्रीटफाइटर फैमिली  में नए लॉन्च के साथ साल 2022 में निरंतरता के साथ मोटरसाइकिल उपलब्ध कराना है।  डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, "नए मॉडलों के साथ, डुकाटी ग्राहकों को ड्रीम टूर्स, ट्रैक डेज, ऑफ रोड डेज (Dream Tours, Track Days, Off Road Days ) जैसी डीआरई एक्टविटी और इस साल रेसट्रैक में लाने के लिए एक रोमांचक नए फॉर्मेट का भी अनुभव मिलेगा, जिस पर हम काम कर रहे हैं।"
ये भी पढ़ें-
Yamaha ने लॉन्च कर दी स्पोर्टी लुक की सस्ती बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
चोरों से ऐसे बचाएं अपनी कार, थोड़ी सी सावधानी बचाएगी लाखों का नुकसान, नोट कर लें ये टिप्स
भारत में बढ़े ऑडी कार के दीवाने, 2021 में दोगुना हो गई सेल
Tata ने पीछे ढकेला तो Hyundai को आया गुस्सा, साल 2022 के लिए दे दिया बड़ा चैलेंज

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts