EeVe Soul स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में 120 किमी रेंज, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

Published : Dec 15, 2021, 01:02 PM IST
EeVe Soul स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में 120 किमी रेंज, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

सार

EeVe India स्कूटर्स में एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी दी गई हैं, इसे कहीं भी कभी भी बदला जा सकता है । इस व्हीकल पर तीन साल की वॉरंटी दी गई है। ये आधुनिक ई-स्कूटर्स हाई स्पीड और स्टाइलिश है। 

ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनी ईवी इंडिया ने  नया मॉडल 'सोल' स्कूटर (EeVe Soul scooter) लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये ई-स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज देगी। लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के निदेशक हर्ष वर्धन डिडवानिया (Co-Founder and Director Harsh Vardhan Didwania) ने कहा, "ईवी इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे देश को वायु प्रदूषण से उभरने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी।


की लैस, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे 
'सोल' स्कूटर को 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किए जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे हैं। सोल एक फुली लोडेड आईओटी से लैस हाईस्पीड स्कूटर है। इसमें एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, चाबी रहित एक्सपीरियंस, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जियो टैगिंग और जियो फेंसिंग दी गई है। स्कूटर के नए मॉडल 'सोल' की प्राइज 1,39,000 हजार रुपये (ऑन रोड) रखी गई है।  

दमदार बैटरी मिलेगी
ईवी स्कूटर्स में एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी दी गई हैं, इसे कहीं भी कभी भी बदला जा सकता है । इस व्हीकल पर तीन साल की वॉरंटी दी गई है। ये ई-स्कूटर्स बेहतरीन स्थिर सोल्यूशंस से लैस की गई है। ये आधुनिक ई-स्कूटर्स हाई स्पीड और स्टाइलिश है। इसके बिना किसी टेंशन के ड्राइव किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। 

कंपनी के सहसंस्थापक निदेशक का बयान 
ईवी इंडिया की लॉन्चिंग पर कंपनी के सहसंस्थापक और निदेशक हर्ष वर्धन डिडवानिया ने कहा, "ईवी इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे देश को वायु प्रदूषण से उभरने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। भविष्य के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्थिर ऊर्जा संसाधनों को सुनिश्चित करने के लिए हम इको फ्रेंडली ई-स्कूटर्स को लॉन्च कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio 2022 एंट्री के लिए तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर्स
गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बस दबाना होगा एक बटन, color choose करने की झंझट अब खत्म
Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो
BMW iX electric SUV की भारत में पलक झपकते बिक गई सभी यूनिट, 1.15 करोड़ रुपए कीमत पड़ गई कम

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह