Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने का बीते चार महीनों में ये चौथा मामला सामने आया है। इससे पहले Pure EV के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है। वहीं Okinawa के स्कूटर में भी आग लगने की घटना हो चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 11:41 AM IST

ऑटो डेस्क, Electric scooter catches fire in Mumbai's Andheri : मुंबई के अंधेरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) अचानक से धूं-धूं कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने पानी और दुकानों में मौजूद fire extinguisher की मदद से स्कूटर में लगी आग को बुझाया। हालांकि जब तक इस आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कूटर जल चुका था। स्कूटर में इस भयंकर आग का किसी ने वीडियो बना लिया था, अब ये वीडियो क्लिप भी वायरल हो गई है। Gaming Loonie नाम के यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो अपलोड किया गया है।  

इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी है, वह SaharaEVOLS का X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। सहारा ग्रुप की इस कंपनी ने जून 2019 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोडक्शन शुरु किया था।  SaharaEVOLS ने 50,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 60,000 थ्री-व्हीलर बनाने के लिए ग्वालियर की सुपरइको ऑटोमोटिव से एग्रीमेंट किया है। इस X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तकरीबन 80,000 रुपये है। इसकी रेंज 80 किलोमीटर है और इसमें 1.9KWh लिथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है। ई स्कूटर में 250 वॉट की मोटर लगाई गई है। 

 कंपनी ने बैटरी सप्लायरको ठहराया जिम्मेदार
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि Supereco Automotive ने ये जानकारी दी है कि वह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वजहों का पता कर रही है। कंपनी ने स्कूटर में खामी की बात नकारते हुए इसमें बैटरी सप्लाई करने वाली कंपनी पर दोषारोपण किया है। कंपनी ने कहा कि उसने इसके लिए  बेंगलुरु में अपने थर्ड पार्टी वेंडर से संपर्क किया है। कंपनी का कहना है कि वह केवल व्हीकल बनाती हैं। स्कूटर में बैटरी के लिए बेंगलुरू की एक कंपनी के साथ समझौता किया गया है। 

चार महीनों में ये चौथा मामला
इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने का बीते चार महीनों में ये चौथा मामला सामने आया है। इससे पहले Pure EV के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है। वहीं Okinawa के स्कूटर में भी आग लगने की घटना हो चुकी है। भारत में फिलहाल, लिथियम ऑयन सेल्स का प्रॉडक्शन नहीं किया जाता है, इनको अभी चीन से इंपोर्ट किया जाता है। वहीं इस साल सितंबर से यह चौथी ऐसी घटना है। देश में तेजी से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का इस्तेमाल बढ़ा है। वहीं कई नई कंपनियां भी ईवी प्रोडक्शन में हाथ आजमा रहीं हैं। वहीं ऐसे में व्हीकल निर्माँण में सेफ्टी को प्राथमिकता देनी होगी। 
ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास

Share this article
click me!