
ऑटोमोबाइल डेस्क: अगस्त 2025 का महीना बाइक खरीदने वालों के लिए नया उपहार लेकर आया है। अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल घर लाने का प्लान कर रहे हैं, जो अधिक माइलेज दे और मेंटेनेंस भी ज्यादा न हो, तो यह महीना आपके लिए खास हो सकता है। दरअसल, इंडिया की दो पॉपुलर कम्पनियां हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जल्द ही कम्यूटर सेगमेंट में 3 नई बजट मोटरसाइकिलें लॉन्च करने जा रही हैं। हालांकि, इन बाइक्स में 125सीसी से कम का इंजन लगी होगा। लेकिन इनमें मिलने वाले आधुनिक फीचर्स, टेक्नोलॉजी और डिजाइन किसी प्रीमियम मोटरसाइकिल से कम नहीं होंगे।
बुकिंग: 1 अगस्त, 2025 से शुरू
क्या है खास?: माइलेज के ऊपर ज्यादा जोर देने वाले लोगों के लिए Honda Shine DX100 बेस्ट चॉइस हो सकती है। प्रीमियम लुक और बेहतर फील की चाहत रखने वालों के लिए भी यह बेस्ट बन सकती है। यह मोटरसाइकिल शाइन 100 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें 98.98सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7.28 bhp पावर और 8.04 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें कंपनी द्वारा कुछ जरूरी अपग्रेड किए गए हैं। नई बॉडी बॉडी ग्राफिक्स, वाइड फ्यूल टैंक, क्रोम हेडलाइट क्राउल और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अपग्रेड फीचर्स इसमें मिलेंगे।
क्या है खास?: Honda कंपनी ने स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सीबी25 होर्नेट बनाई है। इसमें 123.94सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 10.99 bhp पावर और 11.2 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- Honda ने लाया 350cc इंजन वाला धांसू एडवेंचर स्कूटर, कीमत इतनी की खरीद लेंगे एक दमदार SUV
फीचर्स और लॉन्च डेट: Honda CB125 Hornet का लुक काफी अट्रैक्टिव है। इसके अलावा फीचर्स पर नजर डालें, तो इसमें 4.2 इंच TFT डिस्प्ले, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल को 1 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
क्या है खास?: होंडा की तरह Hero Motocorp भी पीछे नहीं है। कंपनी की नई Glamour 125 जल्द भारत में लॉन्च होने जा रही है। यह देश की पहली ऐसी कम्यूटर बाइक होगी, जिसमें क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस सुविधा मिलेगी। इस मोटरसाइकिल में 124.7सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.7 bhp पावर और 10.06 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स और लॉन्च डेट: फीचर्स के रूप में Hero Glamour 125 में फुली डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अपडेटेड स्विचगियर मिलेंगे। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इसकी लॉन्चिंग होगी। अगर अभी आप ऐसी ही बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 750cc इंजन वाली सबसे तगड़ी बाइक ला रही Royal Enfield! लुक देख हिल जाएगा आपका दिमाग