Royal Enfield Continental GT-R: रॉयल एनफील्ड कंपनी जल्द ही 750cc इंजन वाली बाइक लॉन्च करने जा रही है। ये मोटरसाइकिल कांटिनेंटल जीटी 650 का बड़ा वर्जन होगा। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को देखा जा चुका है।
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में क्रूजर बाइक्स की दुनिया में धाक जमाने वाली रॉयल एनफील्ड मार्केट में बहुत जल्द 750सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल उतार सकती है। 8 वर्ष पूर्व रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इंटरसेप्टर 650 और कांटिनेंटल जीटी 650 के जरिए इंडिया के साथ-साथ विश्व बाजारों में सस्ती 650cc बाइक्स की शुरुआत की थी। कंपनी अब पहले से एकदम आगे निकलते हुए 750सीसी सेगमेंट में धांसू बाइक लाने जा रही है। कुछ दिनों पहले ही कांटिनेंटल जीटी-आर 750 को देश में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं, इंटरसेप्टर में भी सेम नया 750cc इंजन मिलने वाला है।
Royal Enfield Continental GT-R का डिजाइन कैसा है?
रिपोर्ट्स की मानें, तो रॉयल एनफील्ड की 750cc सेगमेंट में पहली एंट्री कांटिनेंटल जीटी-आर की होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट में स्पाई इमेज से मोटरसाइकिल के डिजाइन का खुलासा हुआ है। अब तक की यह सबसे पावरफुल कांटिनेंटल जीटी मानी जा रही है। यह एक कैफे-रेसर स्टाइल मोटरसाइकिल है, जिसमें फ्रंट झुककर बैठने वाला राइडिंग पॉज और रियर की ओर झुके हुए फुट पेग्स दिए गए हैं। रियर की तरफ रेट्रो स्टाइल राउंड इंडिकेटर और क्रोम फिनिश देखने को मिलेगा। वहीं, बाइक की सीट का हिस्सा रिवील्ड नहीं किया गया, क्योंकि टेस्टिंग उपकरण पीछे के पार्ट्स पर लगाया गया था।
ये भी पढ़ें- धड़ल्ले से बिक रही Royal Enfield की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल... सिर्फ ₹40000 डाउन पेमेंट पर ला सकते हैं घर
Royal Enfield Continental GT-R में ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है?
Royal Enfield Continental GT-R 750 एक नए प्लेटफॉर्म पर बनकर तैयार हुई है। रॉयल एनफील्ड में पहली बार ड्युअल-फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। रियर की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक और क्रोम फिनिश वाले ट्विन एग्जॉस्ट हैं, जो जीटी 650 जैसे लगते हैं। पूरी तरह से कवर होने के कारण बाइक ज्यादा साफ नजर नहीं आई, लेकिन संभावना है कि इसमें कॉइल सस्पेंशन मिलेगा। इसके अलावा ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और क्लिप ऑन हैंडलबार्स लगाए गए हैं।
Royal Enfield Continental GT-R भारत में कब होगी लॉन्च?
Royal Enfield Continental GT-R में 750cc इंजन लगाया जाएगा, जो 650cc इंजन के डिजाइन पर बेस्ड है। हालांकि, इसे पहले से ज्यादा बड़ा बनाया गया है ताकि परफार्मेंस बेहतर हो सके। वर्तमान में मिलने वाला 650cc इंजन 46.3 bhp पावर और 52.3 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। नई कांटिनेंटल 750cc को नवंबर,2025 में इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA टू व्हीलर इवेंट में पेश किया जा सकता है। वहीं, इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में यह बाइक साल 2026 में लॉन्च हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Honda Shine 100 DX vs Hero HF Deluxe Pro: इंजन, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन दमदार?
