Hero MotoCorp के वाहन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदें, नहीं देना होगा ब्याज, आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं वाहन

Hero MotoCorp ने ग्राहकों के लिए रिटेल फाइनेंस कार्निवाल (Retail Finance Carnival) की शुरुआत की है। इसमें कंपनी के विभिन्न वाहनों को आसान फाइनेंस के जरिए खरीदने की सुविधा दी गई है। ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट, जीरो रेट ऑफ इंटरेस्‍ट और जीरो प्रोसेसिंग फी जैसी सुविधाएं ऑफर की गई हैं। 
 

ऑटो डेस्क, Hero offers zero down payment, zero interest rates:  हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने कस्टमर के लिए खास ऑफर की शुरुआत की है। कंपनी ने रिटेल फाइनेंस कार्निवाल लॉन्‍च करते हुए ग्राहकों को फायदा देने का ऐलान किया है। कंपनी के ऑफर के मुताबिक ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज के कंपनी का वाहन खरीद सकते हैं। ग्राहक को दिया जाने वाले लोन के लिए सिर्फ आधार कार्ड ही काफी होगा। कंपनी ने प्रेस रिलीज करके इस ऑफर की   जानकारी ग्राहकों को मुहैया कराई है। 

जीरो डाउन पेमेंट के साथ जीरो  ब्याज दर पर मिलेगा वाहन

Latest Videos

साल 2021 समाप्त होने को है, इस दौरान अधिकतर कंपनियां अपना स्टॉक क्लियर कर रही हैं। ज्यादातर  कंपनियों ने इस समय अपने वाहनों पर डिस्काउंट ऑफर किया है। वहीं हीरो मोटरकॉर्प ने ग्राहकों के लिए रिटेल फाइनेंस कार्निवाल (Retail Finance Carnival) की शुरुआत की है, ये कर्निवाल 31 दिसंबर, 2021 तक चलेगा। इसमें पूरे देश में कंपनी के विभिन्न वाहनों  के लिए आसान फाइनेंस के जरिए वाहन खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट, जीरो रेट ऑफ इंटरेस्‍ट और जीरो प्रोसेसिंग फी (Zero down payment, zero rate of interest and zero processing fee) जैसी सुविधाएं ऑफर की गई हैं। 

आधार कार्ड के जरिए मिलेगा लोन
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने ग्राहकों के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) के जरिए लोन एप्‍लीकेशन स्‍कीम की भी शुरुआत की है, इस योजना के जरिए ग्राहकों को वाहन फायनेंस कराने के लिए मात्र अपना आधार कार्ड बस दिखाना होगा। हीरो के इस कार्निवाल में ग्राहकों को किसान किश्‍त, नो हाइपोथीकेशन (Kisan installment, no hypothecation) और सुविधा (without bank check) जैसे विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इन स्‍कीमों को विस्तार से जानने के लिए आप हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत डीलर, शोरूम  के अलावा ऑनलाइन पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price 18 Dec 2021: तो क्या अब बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, Crude Oil के दामों में बड़ा इजाफा
Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी
Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके
Hydrogen Fuel Cell Bus : देसी कंपनी ने बनाई हाइड्रोजन और हवा से चलने वाली बस, किसानों को भी होगा फायदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM