Hero MotoCorp ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी में करेगी भारी निवेश, इस साल लॉन्च करेगी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर एनर्जी (Ather Energy) देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करती है। वहीं अब कंपनी ने होसुर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता (Hosur-based electric vehicle manufacturer) में एक और ₹420 करोड़ का निवेश करने का फैसला किया है। 14 जनवरी शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इंवेस्टमेंट दो चरणों में किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 7:12 AM IST / Updated: Jan 15 2022, 12:43 PM IST

ऑटो डेस्क, Hero MotoCorp to invest more in Ather Energy : हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp) ने साल 2016 से एथर एनर्जी (Ather Energy) में निवेश करना शुरु किया था। कंपनी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग ( charging infrastructure, technology and sourcing) जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एथर एनर्जी के साथ सहयोग कर रही है। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2022 में  ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला किया है। 

हीरो मोटोकॉर्प 420 करोड़ का करेगी निवेश
एथर एनर्जी (Ather Energy) देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करती है। वहीं अब कंपनी ने होसुर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता (Hosur-based electric vehicle manufacturer) में एक और ₹420 करोड़ का निवेश करने का फैसला किया है। 14 जनवरी शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इंवेस्टमेंट दो चरणों में किया जाएगा।

एथर एनर्जी है टॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता
इस समय एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 34.8 प्रतिशत है। नए निवेश के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है। हालांकि, वास्तिवक हिस्सेदारी का पता एथर द्वारा पूंजी जुटाने का दौरान की जाने वाली घोषणा पर ही चलेगा। वर्तमान में, एथर एनर्जी भारत में टॉप इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में से एक है। यह देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X और 450 Plus (electric scooters 450X and 450 Plus) बेचती है। आने वाले समय में  ओला इलेक्ट्रिक के एस1 और एस1 प्रो (Ola Electric's S1 and S1 Pro) को टक्कर देने के लिए नए व्हीकल लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

2016 से किया निवेश  
हीरो मोटोकॉर्प की इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव (Swadesh Srivastava, Head of Hero MotoCorp's Emerging Mobility) ने कहा, "'Be the Future of Mobility'' को ध्यान में रखते हुए, हम कई तरह के उभरते मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर काम कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी के शुरुआती निवेशकों में से एक थे और वर्षों से अपने सहयोग का विस्तार करना जारी रखा है। हम हाल के वर्षों में एथर एनर्जी के विकास को देखकर बेहद उत्साहित हैं।" हीरो मोटोकॉर्प भारत में ईवी की दौड़ में एंट्री करने से पहले एथर एनर्जी के पहले निवेशकों में से एक है। 2016 से हीरो मोटोकॉर्प ईवी स्टार्टअप के साथ सहयोग कर रहा है। वहीं कंपनी अब चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग में एथर एनर्जी के साथ सहयोग तलाश रहा है।

पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प इस साल मार्च में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की तैयारी में है। वाहन को इसके आर एंड डी सेट-अप - जयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) और म्यूनिख के पास टेक सेंटर जर्मनी (टीजीजी) में विकसित किया जा रहा है - और इसका उत्पादन दक्षिणी भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कंपनी की प्रोडक्शन यूनिट में किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें-
6 एयरबैग्‍स कंपलसरी के आदेश से 1.5 लाख रुपए बढ़ जाएगी 8 सीटर गाड़‍ियों की कीमत, समझें कैलकुलेशन
मारुति सुजुकी ने कारें हुई महंगी, कंपनी ने किया 4.3 फीसदी तक का इजाफा
सरकार का बड़ा ऐलान, 8 पैसेंजर व्‍हीकल के लिए 6 एयरबैग अनिवार्य, नितिन गडकरी ने नोटिफिकेशन को
दिसंबर 2021 में चिप की कमी का असर, बिक्री में देखने को मिली 13 फीसदी की गिरावट

Share this article
click me!