
Hero Vida VX2 Scooter: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हीरो कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मामले में कुछ ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आई है। ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर ध्यान खींचने में कंपनी अभी तक कुछ ज्यादा काम नहीं की है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री पर जोर देने के लिए कंपनी की तरफ से किफायती प्राइस में एकदम न्यू Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने अपने इस सेगमेंट में बैटरी सहित ए सर्विस मॉडल लॉन्च किया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर सबसे पहले बात करते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh बाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। ऐसे में इस बैटरी को एक बार सिंगल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 110 किलोमीटर तक आसानी से चलने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक हाई परफॉर्मेंस और हाई टॉर्क जेनरेट करने वाली BLDC मोटर मिलता है। यह 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप रफ्तार पकड़ लेता है। केवल 3 सेकंड में यह स्कूटर 40 kmph की रफ्तार पकड़ेगी।
ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव गरीबों की कीमत पर ला रहे हैं Patanjali Electric Scooter, 150 KM रेंज के साथ 5 साल वारंटी
Hero Vida VX2 फीचर्स के मामले में भी कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इसमें पूरी तरह से आधुनिक फीचर्स लगाए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.3 इंच फुल LED डिस्प्ले मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिवटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवटी, क्लाउड कनेक्टिवटी, रिमोट कनेक्टिवटी, LED हैडलाइट, टेललाइट, LED इंडिकेटर और एंटी थेप्ट अलार्म जैसे सिस्टम मिलते हैं।
Hera Vida VX2 की कीमत की बात करें, तो यह काफी किफायती है। बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है, इसलिए कीमत कम है। इसकी एक्स शो रूम 85,858 रुपए से शुरू होती है।इसपर आपको 15 साल तक की वारंटी मिलती है। इस स्कूटर के ऊपर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ इसे 30,000 की कीमत पर भी खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- TVS से लेकर Ola तक... ये रही भारत की 5 सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर