बाबा रामदेव गरीबों की कीमत पर ला रहे हैं Patanjali Electric Scooter, 150 KM रेंज के साथ 5 साल वारंटी

Published : Jul 13, 2025, 10:40 AM IST
Patanjali electric scooter

सार

Patanjali electric scooter: बाबा रामदेव की पतंजलि जल्द ही ₹14,000 कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इसमें 150 किमी की रेंज और कई आधुनिक फीचर्स होंगे। चलिए अब इस स्कूटर की पूरी खासियत पर नजर डालते हैं।

ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अब बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी स्कूटर धमाका करने जा रही है। भारत में Patanjali Electric Scooter के लॉन्च होने की खबरों ने जोड़ पकड़ लिया है। इतना ही नहीं, इसकी कीमत भी 50,000 रुपए से कम होने वाली है। पतंजलि द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में उठाया जा रहा यह कदम काफी बड़ा माना जा रहा है। चलिए अब इस स्कूटर की पूरी खासियत पर नजर डालते हैं।

Patanjali Electric Scooter बैटरी और रेंज

Patanjali Electric Scooter में आपको लिथियम बैटरी पैक मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5 साल की वारंटी भी रहने वाली है। यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली और फास्ट चार्जिंग रहने वाली है। आम लोगों को दिमाग में रखकर इसे बनाया गया है। इसकी बैटरी एक बार फूल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर आसानी से चल सकती है। यह बटेरी सिर्फ 4 घंटे में फूल हो जाएगी।

Patanjali Electric Scooter फीचर्स

Patanjali Electric Scooter को बेहद सिंपल और क्लासिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह किसी भी आयु वाले लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकता है। इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट्स, मोबाइल कनेक्टिविटी और स्मार्ट चार्जिंग पोर्ट भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- ₹76000 का स्कूटर 55 का माइलेज, कम सैलरी वालों के लिए बेस्ट है Honda की ये स्कूटर

  • डिजिटल डिस्प्ले
  • LED लाइट्स
  • LED टेललाइट्स
  • मोबाइल कनेक्टिविटी
  • स्मार्ट चार्जिंग पोर्ट
  • TFT डिस्प्ले
  • क्रूज कंट्रोल सिस्टम
  • डिस्क ब्रेक (दोनों पहियों में)

Patanjali Electric Scooter प्राइस

रिपोर्ट की मानें, तो बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा बनाया गया यह स्कूटर काफी किफायती दामों पर मिल सकता है। MoneyControl में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत 14,000 रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने किसी प्रकार के प्राइस का जिक्र अभी तक नहीं किया है।

Patanjali Electric Scooter बुकिंग डेट

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Patanjali Electric Scooter कंपनी की कई स्टोर्स पर जल्द ही बुकिंग शुरू कर सकती है। इतना ही नहीं, लोगों ने इसके बारे में जानना भी शुरू कर दिया है और लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में सेल करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल पुष्टि होना बाकी है।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 से भी सस्ता EV Scooter हुआ लॉन्च, प्राइस और धांसू फीचर्स देख हो जाएंगे फैन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स