312cc दमदार इंजन के साथ आया TVS की धांसू स्पोर्ट्स बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगा 32 kmpl का माइलेज

Published : Jul 16, 2025, 09:02 AM IST
Tvs apache rtr 310

सार

TVS Apache RTR 310: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपाचे की मांग काफी ज्यादा है। युवाओं के लिए यह स्पोर्ट्स बाइक एक बेस्ट चॉइस है। इसी में TVS Apache RTR 310 भी आती, है जो 312 cc इंजन के साथ मिलता है। 

TVS Apache RTR 310: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टू व्हीलर्स वाहनों की मांग काफी ज्यादा है। खासकर युवाओं को बाइक राइडिंग में काफी मजा भी आता है। ऐसे में जब युवाओं की बाइक्स पसंद की बात की जाए, तब अपाचे का नाम उनके मुंह पर जरूर रहता है। आजकल 70 से 80 प्रतिशत युवा TVS Apache को चलाने में दिलचस्पी रखते हैं। यह एक स्पोर्ट्स बाइक है। चलिए आज हम आपको TVS Apache RTR 310 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

TVS Apache RTR 310 इंजन और क्षमता

सबसे पहले हम बात TVS Apache RTR 310 के इंजन और उसकी क्षमता पर करते हैं। जानकारी के लिए बता दें, कि भारत में यह बाइक 312.12 cc इंजन के साथ मिलता है। यह 35.08 hp पावर और 28.7 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके टॉप की बात करें, तो यह 150 kmph तक पहुंच सकती है।

TVS Apache RTR 310 माइलेज कैपेसिटी

TVS Apache RTR 310 अपने दमदार माइलेज के लिए भी भारत में फेमस है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 150 kmph की स्पीड तक जाती है। ऐसे में एक स्पोर्ट्स बाइक होने के नाते यह 34.7 km/l तक माइलेज आसानी से देती है। इसकी यही खासियत इसे एक बेस्ट बाइक बनाता है।

ये भी पढ़ें- Hero Splendor Plus vs Hero HF Deluxe: किस बाइक को कहा जाता है माइलेज का राजा?

देश की 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, 2 का दाम ₹60000 से भी कम

TVS Apache RTR 310 स्मार्ट फीचर्स

TVS Apache RTR 310 में कंपनी ने ग्राहकों के लिए एकदम आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट फीचर्स लगाए हैं। युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें एक से बढ़कर एक नई फीचर्स दी गई है। इस बाइक में आपको 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिल सकता है। यह आपकी राइडिंग को और शानदार बना देगा। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी लगाए गए हैं। ऐसे में आप बाइक राइड करते हुए मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। साथ ही, लास्ट पार्क लोकेशन भी दिए गए हैं।

  • 5 इंच TFT डिस्प्ले
  • What3Words
  • डिजी डॉक्स
  • ड्युअल चैनल ABS
  • कॉर्निंग ABS
  • रियर लिफ्ट ऑफ प्रोटेक्शन
  • डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • रेस ट्यून्ड लाइनर स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • क्लाइमेट कंट्रोल सीट
  • एडजेस्टेबल सस्पेंशन
  • राइडिंग मोड्स
  • क्विक शिफ्टर
  • क्रूज कंट्रोल

TVS Apache RTR 310 प्राइस (ऑन रोड)

TVS Apache RTR 310 बाइक भारतीय बाजारों में उपलब्ध है। इसकी ऑन रोड कीमत पर नजर डालें, तो वह 2.92 लाख रुपए है। वहीं, एक्स शो रूम कीमत पर जाएं, तो उसकी शुरुआत 2.72 लाख रुपए से हो जाती है। इसमें कई सारे वेरिएंट्स मिलेंगे, जिससे आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं।

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह