प्रीमियम लुक... धांसू फीचर्स! मार्केट में आ गई Honda की दमदार मोटरसाइकिल, कीमत सिर्फ इतनी

Published : Aug 02, 2025, 09:07 AM IST
Honda CB125 Hornet

सार

Honda CB125 Hornet: होंडा कंपनी ने अपनी नई ‘Honda CB125 Hornet’ मोटरसाइकिल में स्मार्ट और एडवांस फीचर्स दिए हैं। यह बाइक 4 कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: अगस्त का महीना शुरू होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में लॉन्चिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। इस महीने मार्केट एक से बढ़कर एक नए मॉडलों के आने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआत होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने किया है। कंपनी ने इंडियन ऑटो मार्केट में 'Honda CB125 Hornet' को ऑफिशियल तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने यानी जुलाई में कंपनी ने इस बाइक को शोकेस किया था। आइए इसके इंजन से लेकर सभी खासियत के बारे में जानते हैं।

Honda CB125 Hornet का इंजन कितना पावरफुल है?

Honda CB125 Hornet में 123.94cc, 4 स्ट्रोक S-i इंजन लगाया गया है। यह इंजन 11 bhp पावर और 11.2 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है, कि नई हॉर्नेट सेगमेंट की यह सबसे फास्ट मोटरसाइकिल है। यह केवल 5.4 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

Honda CB125 Hornet का डिजाइन कैसा है?

होंडा सीबी125 हॉर्नेट लुक और डिजाइन के मामले में बेहद आकर्षक है। इस मोटरसाइकिल में ऑल LED लाइट सेटअप मिलता है, जिसमें LED DRLs के साथ एक सिग्नेचर ट्विन एलईडी हैंडलैंप और हाई-माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर शामिल हैं। इसके साइड प्रोफाइल पर नजर डालें, तो CB125 हॉर्नेट में शार्प-टैंक और स्टाइलिश मफलर के साथ एक दमदार फ्यूल टैंक लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- लो प्राइस... पावरफुल इंजन! Honda की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लॉन्च, सिर्फ इतनी है कीमत

Honda CB125 Hornet कितने कलर में उपलब्ध है?

कंपनी के दावे के मुताबिक, ‘Honda CB125 Hornet 4’ कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। जिसमें लेमन आइस येलो के साथ पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल इग्निस ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड के साथ पर्ल सायरन ब्लू और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।

Honda CB125 Hornet क्या फीचर्स मिलते हैं?

Honda CB125 Hornet मोटरसाइकिल पूरी तरह आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें ब्ल्यूटूथ कनेक्टिवटी और Honda Roadsink एप्लिकेशन के साथ 4.2 इंच TFT डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले कॉल और मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, और हैडसेट के साथ म्यूजिक प्लेयर को सपोर्ट करता है। इस स्क्रीन को लेफ्ट साइड में लगे स्विच से मैनेज किया जा सकता है। इसमें एक यूनिवर्सल यूएसबी सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे राइडिंग के दौरान भी राइडर फोन चार्ज कर सकता है।

Honda CB125 Hornet में सेफ्टी फीचर्स क्या मिलेंगे?

इस बाइक में कम्पनी ने सुरक्षा के लिए इंजन स्टॉप स्विच और इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिया है। इस सेगमेंट की यह फर्स्ट मोटरसाइकिल है, जिसमें अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क दिया गया है। इसके अलावा पिछले हिस्से में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंश मिलता है।

Honda CB125 Hornet की कीमत कितनी है?

होंडा के इस बाइक की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए तय की है। ‘Honda Shine’ और ‘SP 125’ के बाद ये होंडा के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी 125सीसी मोटरसाइकिल है।

ये भी पढ़ें- अगस्त में Hero और Honda का बड़ा धमाका, सस्ती माइलेज का शौक रखने वालों के आ रही 3 धांसू बाइक्स!

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह