
ऑटोमोबाइल डेस्क: Honda Motorcycle India ने भारत में अपनी नई Honda Shine DX 100 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को शाइन 100 की तुलना में कई नए फीचर्स और डिजाइन अपील मिला है। भारतीय टू-व्हीलर सेक्टर में यह बाइक धूम मचा सकती है।
दरअसल, कंपनी ने बीते हफ्ते Honda Shine DX100 का खुलासा किया था। अब उसी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। ब्रैंड ने इस बाइक की कीमत 74,959 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसके अलावा इसकी बुकिंग भी 1 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या देशभर में मौजूद ब्रैंड के ऑफिशियल डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।
होंडा शाइन डीएक्स 100 बाइक के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 98.98cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 7.28 bhp पावर और 5,000 rpm पर 8.04 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- अगस्त में Hero और Honda का बड़ा धमाका, सस्ती माइलेज का शौक रखने वालों के आ रही 3 धांसू बाइक्स!
Honda Shine DX 100 को स्टैंडर्ड शाइन 100 के ऊपर पोजिशन किया गया है। अब इसे प्रीमियम और स्टाइलिश मॉडल के तौर पर बेचा जाएगा। डीएक्स वेरिएंट पहले के मुकाबले बेहतरीन लुक और शानदार कंफर्ट देने में सक्षम है। इस बाइक को बोल्ड ग्राफिक्स, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रोम एक्सेंट के साथ पेश किया गया है।
Honda Shine DX 100 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे शाइन 100 के जैसे ही स्टील चेसिस पर तैयार किया गया है, जिसे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 5 स्पीड एडजस्टेबल ट्विन-रियर शॉक एब्जॉर्बर से लैस रखा गया है। इसमें 17 इंच अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं।
Honda Shine DX 100 में ग्राहकों को कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। कंपनी ने कस्टमर्स की सहूलियत के लिए इसे 4 रंग के विकल्प के साथ उपलब्ध कराया है, जिसमें इंपीरियल रेड मैटेलिक, ग्रेनी ग्रे मैटेलिक, एथलेटिक ब्लू मैटेलिक और पर्ल इग्निस ब्लैक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 750cc इंजन वाली सबसे तगड़ी बाइक ला रही Royal Enfield! लुक देख हिल जाएगा आपका दिमाग
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi