Made in India इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ने रिकॉर्ड समय में 4000 किमी की दूरी तय की, Asia Book of Records में दर्ज

देसी  इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर क्वांटा ने रिकॉर्ड समय में 4011 किलोमीटर की दूरी तय की है। कंपनी ने कहा कि उसके EV ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) - K2K राइड तक की दूरी केवल 164 घंटे और 30 मिनट (6.5 दिन) में तय की और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 05 2022, 09:06 AM IST

ऑटो डेस्क, Gravton Quanta EV covers 4000 km in record time : हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स (Gravton Motors) ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि उसका क्वांटा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने रिकॉर्ड समय में 4011 किलोमीटर की दूरी तय करने में सफलता पाई है। कंपनी ने कहा कि उसके EV ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) - K2K राइड तक की दूरी केवल 164 घंटे और 30 मिनट (6.5 दिन) में तय करके और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Asia Book of Records) में नाम दर्ज कराया है। 

K2K की सवारी को कन्याकुमारी से 13 सितंबर, 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, 20 सितंबर, 2021 को ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लद्दाख के खारदुंग ला पहुंच गई, इस दौरान इस स्कूटर ने 4011.9 किमी की दूरी तय की है, इसमें लगने वाली वक्त 164 घंटे और 30 मिनट (6.5 दिन) है। ये एक रिकॉर्ड समय में तय की गई दूरी है। 

चार्जिंग स्टॉप पर नहीं रुकी टूव्हीलर
ईवी निर्माता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी टीम ने बिना किसी चार्जिंग स्टॉप पर रुके बिना ये दूरी तय की है। दरअसल इस बाइक में स्वैपेबल बैटरी तकनीक का उपयोग किया जाता है। जैसे ही बैटरी डिस्चार्ज होने वाली होती है, इसकी बैटरी बदल दी जाती है। 

क्वांटा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की उपलब्धि के बारे में बताते हुए ग्रेवटन मोटर्स के संस्थापक और सीईओ ने बताया कि “पिछले एक साल में, ईवी उद्योग बाजार में लॉन्च किए गए ईवी वाहनों के प्रदर्शन से संबंधित मामलों में उतार-चढ़ाव दोनों से जूझ रहा था। परशुराम पाका ने कहा, अनिश्चितता का मुकाबला करने और ग्राहकों में मजबूत विश्वास पैदा करने के लिए, हम ईवी वाहनों को डिजाइन और विकसित करने के लिए सक्षमता से काम कर रहे हैं, हमारा ईवी वाहन पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से बेहतर प्रदर्शन कर सकता हैं, हमने एक टफ रूट पर इसे आजमाया है। क्वांटा ने इस दौरान शानदार राइड दी है। 

कंपनी ने शुरू किया नया संयंत्र
कंपनी ने हैदराबाद के चेरलापल्ली (Cherlapally, Hyderabad) में एक नए उत्पादन संयंत्र (new production plant) शुरु कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वह चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक एक बड़ा संयंत्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

क्वांटा ईवी को पहले भारतीय बाजार में ₹99,000 (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि यह टू-व्हीलर आर्किटेक्चर और इंजिनियर्ड इन-हाउस है, जो इसे पूरी तरह मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट बनाता है। यह टू व्हीलर ग्राहकों के लिए तीन कलर ऑप्शन रेड, व्हाइट और ब्लैक (Red, White and Black) में उपलब्ध है।

Share this article
click me!