27 यूरोपीय देशों में यामाहा मोटर इंडिया के स्कूटर की मांग बढ़ी है। इसमें खास तौर इटली, जर्मनी, स्पेन, तुर्की, यूके, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल और ग्रीस जैसे देश शामिल हैं। साथ ही इन स्कूटरों की लोकप्रियता भी बढ़ी हैं।
ऑटो डेस्क. भारत में मैन्यूफैक्चर्ड यामाहा मोटर इंडिया के स्कूटर रे Zr 125 Fi Hybrid की इंटरनेशनल मार्केट में जबरदस्त सेल हुई है। इस साल की शुरुआत से जुलाई के बीच 27 यूरोपीय देशों में 13,400 यूनिट्स बिक्री हुई है। ऐसे में इस स्कूटर की मांग विदेशों में काफी बढ़ गई हैं। कंपनी का कहना है कि विदेशी बाजारों में इस बढ़ी हुई मांग से जापानी ब्रांड को भारत को केंद्र बनाने पर विश्वास को बढ़ाता है।
इन देशों में बढ़ी यामाहा की स्कूटर की मांग
27 यूरोपीय देशों में यामाहा मोटर इंडिया के स्कूटर की मांग बढ़ी है। इसमें खास तौर इटली, जर्मनी, स्पेन, तुर्की, यूके, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल और ग्रीस जैसे देश शामिल हैं। साथ ही इन स्कूटरों की लोकप्रियता भी बढ़ी हैं। आपको बता दें कि इसके ZR 125 Fi-Hybrid मॉडल को इसी साल जनवरी में ही यूरोप के 27 देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है।
जानें ZR 125 Fi-Hybrid की कीमत
इंडियन मार्केट में यामाहा के ZR 125 Fi-Hybrid मॉडल की शुरुआती कीमत 85,030 रुपए है। इसके सबसे महंगे वर्जन की कीमत 92,630 रुपए है। इसमें डिस्क ब्रेक लगे होते हैं।
जानिए ZR 125 Fi-Hybrid के फीचर्स
इस स्कूटर को जबरदस्त डिजाइन मिलता है, जिसमें स्कूटर के निचले सिरे पर बीच में हेडलाइट लगाई गई है। इसमें कई कलर ऑप्शन में मिलती है। इसमें सियान ब्लू, मेटैलिक ब्लैक, मैटे रेड, रेसिंग ब्लू, डार्क मैटे ब्लू और मॉन्स्टर एनर्जी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट शामिल है।
ZR 125 Fi-Hybrid के स्पेसिफिकेशन्स
यामाहा रे ZR 125 Fi-Hybrid में तीन वैरिएंट्स में मौजूद है, जो ड्रम, डिस्क और मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी है। इसमें 125 CC का इंजन, एयर-कूल्ड इंजन है जो 6,500 RPM पर 8.2 BHP है।
यह भी पढ़ें…
2 करोड़ की इस कार से चलती हैं विनेश फोगाट, जीती हैं लग्जरी लाइफ
585 KM तक रेंज, 500 लीटर बूट स्पेस, जानें Tata Curvv EV की कीमत