सार
ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स की Curvv और Curvv.ev भारत में लॉन्च हो गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 18 इंच अलॉय व्हील्स, 190mm का ग्राउंड क्लियरेंस है। इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस भी मिल रहा है। हालांकि, अभी टाटा ने कर्व की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। इस एसयूवी की कीमत 2 सितंबर को पता चल पाएगी। इस कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। भारतीय मार्केट में टाटा मोटर्स की यह पहली एसयूवी कूपे है। इसकी टक्कर Citroen Basalt से होगी।
Tata Curvv EV की रेंज
टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक 45kWh और 55kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है। छोटा बैटरी पैक 502 किलोमीटर और बड़ा बैटरी पैक 585 किलोमीटर तक की रेंज देगा। ये कार सिर्फ 8.6 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 160kmph है। इस ईवी का चार्जिंग रेट 1.2C है, जो सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किमी तक चलने की कैपसिटी देगी।
Tata Curvv ICE की खूबियां
टाटा कर्व तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी। 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर TGDi हैपेरियन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है, जो123bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन 113bhp की पावर और 260Nm का टार्क देगा।
टाटा कर्व ईवी में सेफ्टी फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में 500 लीटर का बूटस्पेस कंपनी दे रही है, जिसे 900 लीटर तक एक्सपेंड कर सकते हैं। कार के फ्रंट में 35 लीटर का स्टोरेज एरिया भी कंपनी ने दिया है। इसमें लेवल-2 ADAS और 6 एयरबैग्स भी मिल रहे हैं।
The Curvv EV की कीमत कितनी हो सकती है
टाटा कर्व ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपए है। इसका टॉप वैरिएंट 21.99 लाख रुपए में आ सकता है। वहीं, कर्व के पेट्रोल और डीजल मॉडल्स की कीमतों से पर्दा कंपनी 2 सितंबर, 2024 को उठाएगी।
इसे भी पढ़ें
Tata की इस कार पर आया चार लाख लोगों का दिल, ये खूबियां बनी पसंद
Tata की 6 अमेजिंग कारों पर 1.65 लाख तक डिस्काउंट, देखें Offers