
ऑटोमोबाइल डेस्क: हीरो मोटोकॉर्प इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेचने वाली कंपनियों में से एक मानी जाती है। अब कंपनी अपनी 125सीसी बाइक लाइनअप का विस्तार करने के लिए नई ग्लैमर 125 (New Glamour 125) को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। यह बाइक अगले महीने फेस्टिवल सीजन में लॉन्च की जा सकती है। आने वाली हीरो की इस मोटरसाइकिल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसे में भारतीय बाइक मार्केट में 125CC सेगमेंट में एक नई गाड़ी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
न्यू हीरो ग्लैमर 125 बाइक केवल एक छोटे से अपग्रेड के साथ मार्केट में दस्तक नहीं देगी, बल्कि यह पूरी तरह नेक्स्ट जेनरेशन के लुक में दिखेगी। यह बाइक एक नए स्विचगियर और ऑल डिजिटल और बड़े इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आ रही है। इस गाड़ी में एक क्रूज कंट्रोल बटन भी दिया गया है, जो इस सेगमेंट का एकदम नया अपडेट है। क्रूज कंट्रोल बटन इग्निशन बटन के नीचे राइट साइड की और स्विचगियर पर लैस होगा।
ये भी पढ़ें- टैंक फुल होने पर 780 किलोमीटर चलने वाली बाइक, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स... कीमत सिर्फ इतनी
इस गाड़ी में लेफ्ट साइड का स्विचगियर भी पूरी तरह से न्यू है। इसमें नया LCD स्क्रीन सिस्टम के साथ आता है, जो हीरो के Karizma XMR 200 और Hero Xtreme 250R पर इस्तेमाल हुई सेम यूनिट के जैसा दिखता है।
न्यू हीरो ग्लैमर 125cc मोटरसाइकिल में मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, SMS और Call अलर्ट के लिए USB चार्जिंग पोर्ट (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें राइडर को कंफर्टेबल को और बाइक के प्रीमियम क्वालिटी को बढ़ाने के लिए, अपकमिंग मॉडल में डिजाइन में भी बड़े बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हीरो की इस नई बाइक हार्डवेयर के मामले में पहले जैसा ही है। कंपनी ने इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। लॉन्च होने के बाद यह उम्मीद है कि ये मौजूदा मॉडल की जगह ले लेगी। इसके अलावा मार्केट में इस बाइक की सीधी टक्कर Honda CB Shine से होने वाली है। यह गाड़ी वर्तमान में 125cc सेगमेंट में इंडियन मार्केट में धूम मचा रही है।
ये भी पढ़ें- जुलाई में इस पॉपुलर कंपनी की लग गई लॉटरी, बाइक्स और स्कूटर्स पर जमकर टूट पड़े कस्टमर्स