Ola Electric ने जुटाया 1,490 करोड़ का फंड, अब 37 हजार करोड़ की हो गई कंपनी

कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने 200 मिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटाई हैं, जो लगभग 1,490.5 करोड़ रुपए होती है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने यह फंड टेकने प्राइवेट वेंचर्स, एल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड, एडलवाइस (Tekne Private Ventures, Alpine Opportunity Fund, Edelweiss) और अन्य सहयोगी कंपनियों के जरिए जुटाया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 10:29 AM IST / Updated: Jan 24 2022, 04:23 PM IST

ऑटो एंड बिंजनेस डेस्क। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पूंजी को बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर करने के लिए और फंडिंग जुटाया है, एक मोटे तौर पर ओला की पूंजी 37 हजार करोड़ हो गई है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने 200 मिलियन डॉलर से अधिक राशि जुटाई हैं, जो लगभग 1,490.5 करोड़ रुपए होती है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने यह फंड टेकने प्राइवेट वेंचर्स, एल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड, एडलवाइस (Tekne Private Ventures, Alpine Opportunity Fund, Edelweiss) और अन्य सहयोगी कंपनियों के जरिए जुटाया है। ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal, co-founder and CEO at Ola Electric) ने एक बयान में कहा, "ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति पैदा ला रही है और पूरी दुनिया के लिए भारत से अत्याधुनिक विनिर्माण चला रही है।

बाइक और कार प्रोडक्शन में भी बढ़ेगी आगे
अग्रवाल ने कहा कि अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर ओला एस1 है, जिसने पूरे स्कूटर उद्योग को बदल दिया है।  अब हम अपने इनोवेटिव उत्पादों (innovative products) को बाइक के साथ-साथ कारों सहित अधिक दोपहिया सेगमेंट पेश किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। मैं निवेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और ईवी क्रांति को भारत से दुनिया तक ले जाने के लिए उनके साथ साझेदारी करने की आशा करता हूं।"

5 महीने पहले भी जुटाई थी बड़ी रकम
ओला द्वारा पिछले साल सितंबर में फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक (Falcon Edge, Softbank) और अन्य से 200 मिलियन डॉलर फंड जुटाने के ऐलान के तकरीबन 5 महीनों के बाद एक बार फिर कंपनी के पास भारी भरकम फंडिंग आई है। उस वक्त ओला इलेक्ट्रिक की वैल्यूएशन करीब 3 अरब डॉलर थी। ओला इलेक्ट्रिक ने पहले टाइगर ग्लोबल और मैट्रिक्स इंडिया (Tiger Global and Matrix India) जैसे अन्य निवेशकों से फंडिंग जुटाई थी। पिछले साल जुलाई में, ओला इलेक्ट्रिक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 10 साल की अवधि के ऋण वित्तपोषण समझौते (debt financing agreement with the Bank of Baroda) की घोषणा की थी।

यह फंड ऐसे समय में आया है जब ओला इलेक्ट्रिक अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1 लाख है जबकि इसके अपडेट वेरिएंट  S1 Pro की कीमत ₹1.30 लाख है।
 
10 हजार फीमेल वर्कर कार्यरत
फंडिंग से ओला की 'फ्यूचरफैक्ट्री' की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है, कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर ई व्हीकल बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी की फैक्ट्री में 10,000 से अधिक केवल महिलाएं प्रोडक्शन में जुटी हुईं हैं। ये फैक्ट्री विश्व स्तर पर सबसे बड़ी महिलाओं के कारखाने में से एक है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर काफी दिलचस्पी रही है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की प्री-लॉन्च बुकिंग खोली थी। कंपनी का दावा है कि उसे केवल 24 घंटों के भीतर ₹499 की मामूली राशि के मुकाबले लगभग एक लाख बुकिंग प्राप्त हुई। हालांकि, 15 अगस्त को S1 और S1 Pro लॉन्च करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक को अपने ग्राहकों तक स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने में चार महीने लग गए।

ओला स्कूटर की रेंज

ओला एस1 ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा कंपनी करती है। वहीं इसका  अपडेट वेरिएंट S1 प्रो लगभग 180 किलोमीटर रेंज का दावा करता है, हालांकि ग्राहकों ने इसकी वास्तविक रेंज लगभग 135 किलोमीटर बताई है।
ये भी पढ़ें-

FASTAG का इस तरह से करें सही इस्तेमाल, डीएक्टीवेट नहीं किया तो कटता रहता है बैलेंस, देखें डिटेल
आने वाली है BMW की Futuristic Electric Scooter, प्रोडक्शन में आई तेजी, इसके अलहदा अंदाज पर हो
Ola Eletric की जैसे-तैसे हुई डिलीवरी, ग्राहकों के पास पहुंचते ही वापस ले जाने की मांग, देखें वजह
टाटा मोटर्स ने बढ़ाया production, इस साल छोड़ देगी सभी बड़ी कंपनियों को पीछे, देखें कंपनी का

Share this article
click me!