सार
BMW सीई-04 एक आधुनिकतम तकनीक से बनाया गया Electric Scooter है। कंपनी इसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध करायेगी, जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है। BMW Motorrad की इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तो कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है।
ऑटो डेस्क। BMW Motorrad की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। BMW CE-04 प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक तकनीकों के साथ बाजार में एंट्री करेगा। इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स शामिल हैं। ये BMW Motorrad की प्रीमियम हाई-एंड मोटरसाइकिलों के समान होंगे। टेक्नालॉजी में Automatic Stability Control (ASC)), Dynamic Traction Control (DTC) और बेहतर राइडिंग के लिए इसमें रिवर्स गियर भी दिए गए हैं। जर्मनी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BMW अपनी इस बहुप्रतीक्षित स्कूटर को इस साल की तिमाही में ही बाजार में पेश कर सकती है। इसका बहुत तेजी से प्रोडक्शन किया जा रहा है।
दो वेरिएंट्स में होगा उपलब्ध
BMW का ये स्कूटर कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड और अवेंटगार्डे शामिल है। BMW Motorrad अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काफी समय से काम कर रही है। जर्मन प्रीमियम टू-व्हीलर कंपनी ने 2020 में कॉन्सेप्ट पेश करने के बाद इस साल जुलाई 2021 में आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग का ऐलान किया था। अब, टू-व्हीलर ब्रांड ने इस प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जल्द ही ये स्कूटर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आएगा।
फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बीएमडब्ल्यू सीई-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन अद्भुत है। यह एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Futuristic Electric Scooter) की तरह नजर आता है। ये स्कूटर sci-fi movies से प्रेरित है। स्कूटर जीरो-एमिशन पावरट्रेन के साथ पावर-पैक परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन का ऑफर करती है। बीएमडब्ल्यू सीई -04 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल-संचालित मैक्सी-स्कूटर (maxi-scooters) जैसे यामाहा एक्समैक्स, बीएमडब्ल्यू सी 400 (Yamaha XMAX, BMW C400 ) के साथ मुकाबला करेगी।
120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) का दावा है कि यह स्कूटर 42 एचपी का पावर आउटपुट और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा। यह प्रीमियम स्कूटर तीन सेकंड से भी कम समय में 0-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। स्कूटर को एक स्कल्प्टेड डिज़ाइन (sculpted design) दिया गया है, जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचता है। इसमें एक एलईडी हेडलैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स, फुल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट शामिल किए गए हैं।
8,77,000 रुपए होगी कीमत
बीएमडब्लू सीई-04 प्रीमियम स्कूटर मार्च 2022 तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत लगभग 11,795 डॉलर इस समय की भारतीय मुद्रा के हिसाब से 8,76,496 रुपए होने की उम्मीद है। जिस तरह से भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी है, बीएमडब्ल्यू इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें-
Budget 2022 : नई सामाजिक सुरक्षा योजना पर मंथन, इन लोगों के खातों में ट्रांसफर होगी रकम, मोदी
सरकार
Formula E कार रेसिंग के लिए भारत का ये शहर भी दौड़ में शामिल, Jaguar ने जताई उम्मीद
अभी बुक करें तो 4 साल बाद मिलेगी Toyota Land Cruiser, एसयूवी की खासियतें जानकर रह जाएंगे हैरान
Budget 2022: आम निवेशकों को है आस, वित्त मंत्री करेंगी निवेश पर टैक्स छूट बढ़ाने का प्रयास