Ola Electric S1, S1 Pro delivery, गाड़ी निकल चुकी है, भाविष अग्रवाल ने ट्वीट किया वीडियो

बुधवार, 15 दिसंबर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी देने का ऐलान किया है।  वाहन की  डिलीवरी प्रोसेस शुरु होने से पहले ही अपने ग्राहकों के लिए लगभग 30,000 टेस्ट राइड कर चुकी है। जल्द ही S1, S1 Pro Electric Scooter की टेस्ट राइड के लिए और शहरों को शामिल किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 8:46 AM IST

ऑटो डेस्क, Ola Electric S1, S1 Pro delivery : Ola आज से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 और ओला एस1 प्रो की डिलीवरी शुरू कर रहा है। ओला इलेक्ट्रिक इस सप्ताह से अपने ग्राहकों के लिए अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी देने के लिए ट्रकों को रवाना कर दिया है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च किए गए थे। ओला इलेक्ट्रिक आज यानि 15 दिसंबर से अपने ग्राहकों को एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला बैच डिलीवर कर रहा है। कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था। कंपनी का दावा है कि बुकिंग शुरु होते ही उसने 48 घंटों में 1100 करोड़ का कारोबार किया था। 
कंपनी ने कराई 30,000 टेस्ट राइड
तमिलनाडु स्थित ईवी स्टार्टअप ने बुधवार, 15 दिसंबर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी देने का ऐलान किया है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक डिलीवरी प्रोसेस शुरु होने से पहले ही अपने ग्राहकों के लिए लगभग 30,000 टेस्ट राइड कर चुकी है। जल्द ही S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए और शहरों को शामिल किया जाएगा। तकरीबन चार महीने पहले 15 अगस्त को लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में ही स्कूटरों के लिए दो दिनों के लिए खरीदारी की विंडो ओपन की थी। कंपनी ने 48 घंटों में 1,100 करोड़ का कारोबार करने का दावा किया था। इसकी टेस्ट राइडिंग  20 नवंबर को शुरू हुई थी।

ऐसे करें बुकिंग
ग्राहक महज 499 रुपए जमा करके स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। वहीं कंपनी ने इस स्कूटर को 2,999 रुपए की ईएमआई पर खरीदने का भी ऑफर दिया है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए बताए गए निर्देशों का पालन करके ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है। 

भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट
इससे पहले, ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल (CEO and Co-Founder Bhavish Agarwal) ने तमिलनाडु स्थित फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन और असेंबली लाइन की एक झलक शेयर की है। इसमें दिखाया गया है कि ओला  कर्मचारी डिलीवरी के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले बैच को रवाना करने की तैयारी में व्यस्त हैं। भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "पूरी गति से चलने वाली निर्माण लाइन से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता।" बाद में उन्होंने एक अपडेट शेयर करते हुए कहा, "गाड़ी निकल चुकी" (वाहन निकल चुके हैं), यह इशारा करते  हुए कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला बैच डिलीवरी के लिए रवाना हो गया है।
 

सिंगल चार्ज में 180km तक की रेंज
Ola Electric Scooter S1 मॉडल सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किमी की सर्विस देता हैं, इस स्कूटर की कीमत 1लाख रुपए है।  S1 प्रो सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर चलता है।  S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है। दो ट्रिम्स के बीच दूसरे अंतर भी हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कई रंगों में  उपलब्ध हैं।

3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है।  इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है, इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।

महिलाएं संचालित कर रहीं फैक्ट्री
ओला फ्यूचर फैक्ट्री पूरी तरह से 10,000 महिलाओं के समूह द्वारा संचालित की जा रही है। कंपनी ने इसकी फोटो भी सोशम मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी। बता दें कि ईवी निर्माता के संयंत्र के पहले चरण के निर्माण की शुरुआत के 6 महीने के भीतर पहला ई-स्कूटर कारखाने से बनकर तैयार हो गया था। 

ये भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio 2022 एंट्री के लिए तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर्स
गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बस दबाना होगा एक बटन, color choose करने की झंझट अब खत्म
Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो
BMW iX electric SUV की भारत में पलक झपकते बिक गई सभी यूनिट, 1.15 करोड़ रुपए कीमत पड़ गई कम

Share this article
click me!