ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार करने वाले एक अच्छी खबर है। कंपनी ने रोडस्टर सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की हैं। हालांकि, ये बाइक अभी मिलना शुरू नहीं हुई हैं। लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, इसकी डिलीवरी दीवाली से शुरू हो सकती है। अब ग्राहकों के मन में सवाल है कि ओला की ये इलेक्ट्रिक बाइक में क्या खास है। इसमें क्या नए फीचर्स है। साथ ही इसकी कीमत क्या है। ऐसे में हम आपको इन सारे सवालों के जवाब दे रहे है।
सबसे पहले Roadster X के बारे में
रोडस्टर सीरिज में तीन बाइक लॉंच हुई है। इसमें से एक Roadster X के भी तीन वेरिएंट है। इसमें 2.5 kWh की बैटरी है, इसकी कीमत 74.999 रुपए है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3.5 kwh की बैटरी है, जिसकी कीमत 84,999 रुपए है। वहीं, तीसरा वेरिएंट में 4.5 kwh की बैटरी है। इस बाइक की कीमत 99,999 रुपए होगी। इस खास बात ये है कि ये सिर्फ 2.8 सेकंड में 40 KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है।
Roadster
ओला की दूसरी बाइक Roadster है। इसके भी तीन वेरिएंट हैं। इसमें पहले वेरिएंट में 3.5 kwh की बैटरी मिलेगी, इसकी कीमत 1 लाख 4 हजार 999 रुपए है। दूसरे वेरिएंट में 4.5kwh की बैटरी है, जिसकी कीमत 1 लाख 19 हजार 999 रुपए है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 6 kwh की बैटरी वाला है। इसकी कीमत 1 लाख 39 लाख है। ये महज 2 सेकंड में 40 KMPH की रफ्तार पकड़ेगी।
Roadster Pro
Roadster Pro के दो वेरिएंट लॉन्च हो रहे है। इसके एक वेरिएंट की बैटरी 8 kwh की होगी, जिसकी कीमत 1 लाख 99 हजार 999 रुपए होगी। दूसरे वेरिएंट में बैटरी 16 kwh होगी, जिसकी कीमत 2 लाख 49 हजार 999 रुपए होगी। लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी में होगी। इसकी टॉप स्पीड 194 KM होगी। ये बाइक महज 1.2 सेकंड में 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह भी पढ़ें…
Yamaha के इस मॉडल का यूरोप में जलवा, बीते 6 महीने में बिक्री हुई दोगुनी
BMW G 310 RR तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च, दमदार हैं फीचर्स, जानें कीमत