पूरे भारत में घर-घर तक बजाज स्कूटर पहुंचाने वाले राहुल बजाज अब इस दुनिया में नहीं हैं। हमारा बजाज और "आप बस बजाज को हरा नहीं सकते", ये टैग लाइन इतनी मशहूर थी कि बच्चे- बच्चे को रटी हुई थी। राहुल बजाज ने इन दोनों टैग लाइन्स के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी ।
ऑटो डेस्क । देश के ख्यात उद्योगपति और बजाज ऑटो के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज (Rahul Bajaj Demise) राहुल बजाज का 12 फरवरी को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राहुल बजाज को 2001 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया था। बजाज समूह के बयान में कहा गया कि, बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि स्वर्गीय रूपा बजाज के पति और राजीव/दीपा, संजीव/शेफ़ाली और सुनैना/मनीष के पिता राहुल बजाज के निधन हो गया है। उनका निधन 12 फरवरी 2022 की दोपहर को अपने करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ था।राहुल बजाज को निमोनिया था और दिल की भी समस्या थी। उन्हें एक महीने पहले रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया था और शनिवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
ये भी पढ़ें- किसी भी साइकिल को इलेक्ट्रिक बना देगी ये डिवाइस, ANAND MAHINDRA करेंगे निवेश, युवक से मिलने जताई इच्छा
घर-घर तक थी बजाज चेतक की पहुंच
पूरे भारत में घर-घर तक बजाज स्कूटर पहुंचाने वाले राहुल बजाज अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में इस दुनिया से विदाई ली है। बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘अपने अति करीब परिजनों और घरवालों के सानिfध्य में’ राहुल बजाज ने इस दुनिया को अलविदा कहा।
पांच दशक तक रहे चेयरमैन
लगभाग पांच दशक तक बजाज ऑटो का चेयरमैन रहने के बाद राहुल बजाज ने बीते साल अप्रैल महीने में अपना पद छोड़ दिया था। हमारा बजाज और "आप बस बजाज को हरा नहीं सकते", ये टैग लाइन इतनी मशहूर थी कि बच्चे बच्चे को रटी हुई थी। राहुल बजाज ने इन दोनों टैग लाइन्स के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी, उनकी कंपनी उसी अनुरुप लोगों को इस स्कूटर की सेवाएं दी थीं।
यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 12 Feb, 2022: 2 ट्रिलियन डॉलर से नीचे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट, जानिये बिटकॉइन के दाम
बजाज ऑटो को बुलंदियों पर पहुंचाया
मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज ने 1968 में बजाज ऑटो के सीईओ का पदभार संभाला था। 1972 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त हुए थे। उन्होंने 1979 से 1980 तक भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। उन्हें 1986-89 तक तत्कालीन इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और 1999-2000 के दौरान दूसरी बार CII के अध्यक्ष बने।
अप्रैल 2021 में छोड़ा एमडी का पद
2006 से 2010 तक, उन्होंने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में भी कार्य किया। अप्रैल 2021 में, उन्होंने बजाज ऑटो के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया। हालांकि, उन्हें पांच साल के लिए फर्म के एमेरिटस चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें:- पांच साल में इस स्टॉक ने 1.69 रुपए ने बनाया 82 लाख रुपए से ज्यादा मालिक, जानिए कैसे
हॉवर्ड से थे एमबीए
10 जून 1938 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में जन्मे बजाज ने 1958 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके अलावा, बजाज के पास बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री और हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल की एमबीए की डिग्री भी है।
ये भी पढ़ें- Ford Motor अब इस तरह करने जा रहा भारत में वापसी, PLI scheme की लिस्ट में नाम होने का क्या है मतलब