हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी PureEV ने अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर PureEV EPluto 7G लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं कंपनी ने इस स्कूटर पर शानदार ऑफर भी दिया है। इसे ग्राहक 2,891 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
ऑटो डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। कारों के अलावा टू व्हीलर में ईवी की जबरदस्त डिमांड है। देश में नई-नई कंपनियां अपने बेहतरीन टेक्नालॉजी से युक्त वाहन लेकर आ रही हैं। हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी PureEV ने अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर PureEV EPluto 7G लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं कंपनी ने इस स्कूटर पर शानदार ऑफर भी दिया है। इसे ग्राहक 2,891 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
5 सेकेंड्स में पहुंचेगा 40 Kmph की रफ्तार
EPluto 7G स्कूटर में 1.5KW की मोटर और 2.5kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 120 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60KMPH है। कंपनी का ऐसा दावा है कि ये स्कूटर 5 सेकेंड्स में 40kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इस स्कूटर की बैटरी को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे लगते हैं।
देखें इसके फीचर्स
EPluto 7G स्कूटर में क्रोम-फिनिश्ड मिरर के साथ गोल हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलैम्प, एंटी थेफ्ट सिस्टम के साथ स्मार्ट लॉक भी दिया गया है। स्कूटर का कर्ब वेट लगभग 76 केजी है। इसमें 10 इंच अलॉय व्हील के साथ ब्रेकिंग के लिए डिस्क-ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। पहली नजर में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएमएल Vespa जैसा दिखता है।
कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर
EPluto 7G स्कूटर को 83,999 रुपये ( एक्स-शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है। यदि आप ये कीमत चुकाने में सक्षम नहीं है तो कंपनी ने इसे 2,891 रुपये की ईएमआई पर खरीदने का ऑप्शन दिया है। कंपनी ने इसे 6 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस स्कूटर को ब्लू, ग्रे, व्हाइट, रेड, ब्लैक और येलो कलर्स में खरीदा जा सकता है। मार्केट में इस समय मौजूद बाउंस इनफिनिटी से इसका मुकाबला हो सकता है। Bounce infinity स्कूटर 68999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
'Battery a Service' के ऑप्शन के साथ मिलती है Infinity E-scooter
Bounce कंपनी ने नए Infinity E-scooter की लॉन्चिंग 2 दिसंबर 2021 को कर दी है। इसे 'Battery a Service' के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। बेंगलुरु की स्टार्टअप (startup) कंपनी Bounce ने एक इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्च करने के साथ बिना बैटरी के स्कूटर खदीदने का ऑफर दिया है। आप कंपनी से बैटरी को किराए पर ले सकते हैं। इसकी डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर में एक गोल ऑल-एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दि गए हैं। स्कूटर में 2.1kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
499 रुपये का टोकन अमाउंट में करें बुक
ईवी में एक ड्रैग मोड भी दिया गया है, जिससे स्कूटर पंचर होने पर इसे ड्रैग किया जा सकता है। इनफिनिटी स्कूटर को एक स्मार्ट ऐप से भी जोड़ा गया है। बाउंस ने हाल में ही 22Motors की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। जो कस्टमर बाउंस इनफिनिटी स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं, कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
85 किलोमीटर की रेंज
Bounce Infinity E1 में 2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 85 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 85Km तक ड्राइव किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी डिलिवरी मार्च में शुरू हो जाएगी। बाउंस ने Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त ऑफर दिया है। इसे बैटरी को सर्विस के रूप में लॉन्च किया है। ग्राहक को बैटरी के बिना स्कूटर खरीदने का भी ऑप्शन दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 12 Dec 2021, रविवार को तफरी के लिए जाना है तो फुल करा सकते हैं टैंक, देखें रेट
Mahindra XUV700 की डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड देखकर भड़का ग्राहक, आखिर क्यों है इतनी डिमांड, देखें
2023 Mini Cooper S Electric की लीक हुई तस्वीरें, देखें क्यों कहा जाता है इसे क्लासिक कार
Apache RR 310 और टीवीएस की NTorq 125 फिलीपींस में युवाओं की बनेगी पहली पसंद है, देखें इनकी