दिसंबर 2021 में यात्री वाहनों की Retail sales में बड़ी गिरावट, FADA ने जारी किए आंकड़े

FADA द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री (retail sales ) 10.91 प्रतिशत घटकर 244,639 इकाई रह गई है, जबकि 2020 में इसी महीने में  274,605 यूनिट्स रजिस्टडर्ड की गई थी।

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क, sales of passenger vehicles down nearly 11% in December : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने बुधवार को कहा है कि दिसंबर 2021 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री (retail sales ) 10.91 प्रतिशत घटकर 244,639 इकाई रह गई है, जबकि 2020 में इसी महीने में  274,605 यूनिट्स रजिस्टडर्ड की गई थी। दोपहिया (Two-wheeler) वाहनों की भी खुदरा बिक्री में पिछले महीने साल-दर-साल आधार पर 19.86 फीसदी की गिरावट आई है। दिसंबर 2021 में, दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 11,48,732 यूनिट दर्ज की गई थी, जबकि 2020 के समान महीने में 14,33,334 इकाइयां रजिस्टडर्ड की गईं हैं।

 यात्री वाहन की रिटेल सेल में इजाफा 
वहीं साल 2019 और 2021 की तुलना की जाए तो FADA द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर 2019 की तुलना में साल 2021 के दिसंबर महीने में यात्री वाहन की रिटेल सेल में 11.77 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, बीते महीने 218,881 यूनिट्स सेल की गईं हैं। हालांकि, कोविड से पहले की स्थिति के मद्देनजर यात्री वाहनों की संख्या तुलनात्मक रूप से रेड जोन में है। वहीं टू व्हीलर की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 9.94 प्रतिशत कम रही, जबकि 2019 के इसी महीने में 12,75,501 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

Latest Videos

कुल वाहन की retail sales 16.05 प्रतिशत कम रही
देश में कुल वाहन खुदरा बिक्री (retail sales) भी दिसंबर 2021 में 16.05 प्रतिशत कम रही है, जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने में दर्ज की गई 18,56,869 इकाइयों की तुलना में 15,58,756 इकाइयों की बिक्री हुई थी। कोविड से पहले के समय के मुकाबले, बिक्री 6.30 प्रतिशत कम रही है, दिसंबर 2019 में 16,63,580 यूनिट्स सेल की गईं थी। 

अभी नहीं मिलेगी राहत
भारतीय ऑटो उद्योग के खुदरा बिक्री प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, FADA के अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने कहा कि दिसंबर के महीने को आमतौर पर एक उच्च बिक्री महीने (high sales month) के रूप में देखा जाता है, जहां ज्यादातर कंपनियां स्टॉक क्लियर करने के लिए वाहनों पर शानदार ऑफर देती हैं। FADA का कहना है कि चूंकि देश फिर से कोविड -19 महामारी की एक और लहर का सामना कर रहा है, इसका निकट भविष्य में ऑटो रिटेल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC