
ऑटो डेस्क। रॉयल इनफिल्ड के सबसे प्रचलित मॉडलों में से एक बुलेट का नया अवतार जल्द ही सामने आने वाला है। कंपनी बुलेट 350 नेक्ट जेन (Bullet 350 Next Gen) मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसी महीने से इस बाइक का जलवा सड़कों पर दिख सकता है।
बुलेट मॉडल से रॉयल इनफिल्ड को पहचान मिली थी। लोग कंपनी की सभी बाइकों को बुलेट के नाम से पुकारने लगे थे। हालांकि बाद में क्लासिक और अन्य मॉडल अधिक पसंद किए जाने लगे। बुलेट 350 को लोगों के बीच फिर से पसंदीदा बनाने के लिए कंपनी इसके नए वर्जन को लॉन्च करने वाली है।
1,50,000 से 1,60,000 रुपए हो सकती है कीमत
सितंबर में रॉयल इनफिल्ड बुलेट 350 नेक्स्ट जेन मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 1,50,000 से 1,60,000 के बीच हो सकती है। बुलेट 350 नेक्स्ट जेन का मुकाबला रॉयल इनफिल्ड के हंटर 350, टीबीएस रॉबिन और यामहा एक्सएसआर 155 से होगा। यामहा एक्सएसआर 155 इस साल दिसंबर में लॉन्च होगा। बुलेट 350 नेक्स्ट जेन में 349सीसी का जे प्लेटफॉर्म इंजन लगा है। यह इंजन मेट्योर 350 और क्लासिक 350 में भी इस्तेमाल होता है।
यह भी पढ़ें- बाजार में मौजूद इन गाड़ियों को टक्कर देगी महिंद्रा की एक्सयूवी-400 इलेक्ट्रिक, जानिए इसकी खूबियां
बुलेट 350 नेक्स्ट जेन में पुराने क्लासिक चार्म को बरकरार रखा गया है। स्पोक व्हील वाले इस बाइक में ट्यूब टायर मिलेगा। बाइक में सिंगल सीट दिया गया है। बाइक में पुराने बुलेट के स्टाइल के बैकलाइट और इंडिकेटर को बनाए रखा गया है। बुलेट 350 को इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कई वजहों से इसमें देर हुई। चिप की कमी भी बाइक की लॉन्चिंग में हुई देर की एक वजह है। यह नई बुलेट दिखने में पुराने मॉडल से मिलती जुलती होगी, लेकिन इसका इंजन बिल्कुल नया है। 349सीसी के जे प्लेटफॉर्म वाले इंजन से वाइब्रेशन की परेशानी काफी हद तक कम हुई है। इसके साथ ही इंजन का रिफाइनमेंट बहुत बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें- TVS Apache के दो नए मॉडल भारत में लॉन्च, वजन कम, पावरफुल इंजन, जानें फीचर्स और कीमत
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi