TVS Apache के दो नए मॉडल भारत में लॉन्च, वजन कम, पावरफुल इंजन, जानें फीचर्स और कीमत

टीवीएस ने इन बाइक्स को 2V रेंज में मार्केट में उतारा है। पुराने मॉडल्स से इनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी होगी। वजन कम करने के साथ ही दोनों बाइक्स में पावर ट्यून में भी सुधार किया गया है। अपाचे आरटीआर 160 में दो किलो और अपाचे आरटीआर 180 का वजन एक किलो कम किया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2022 12:11 PM IST / Updated: Sep 08 2022, 06:09 PM IST

ऑटो डेस्क : भारतीय बाजार में टीवीएस (TVS) ने अपाचे के दो नए मॉडल उतार दिए हैं। RTR 160 और RTR 180 का अपडेटेड वर्जन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। Apache RTR 160 की कीमत  1.17 लाख से ​​1.24 लाख है, वहीं,  Apache RTR 180 को सिर्फ एक वेरिएंट में बेचे जाने का प्लान है। जिसकी प्राइज 1.30 लाख रुपए रखी गई है। नए वर्जन में दोनों बाइक के वजन को कम रखा गया है और पावर को बढ़ाया गया है।टीवीएस अपाचे 160 का वेट 2 किलो कम किया गया है। ड्रम वेरिएंट अब 137 किलो का है, वहीं, डिस्क वेरिएंट का वजन 138 किलो है। ये बाइक बजाज पल्सर 150 को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

TVS Apache RTR बाइक्स के फीचर्स
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 का इंजन काफी पावरफुल बनाया गया है. इस बाइक में 159.7 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है। टीवीएस अपाचे RTR 160 के तीन वेरिएंट ड्रम, डिस्क और ब्लूटूथ वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि इस बार इन बाइक्स में 28 नए फीचर एड किए गए हैं। टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, कॉल-एसएमएस नोटिफिकेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, लैप टाइमर, एडजस्टेबल ब्राइटनेस जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। RTR 160 पांच कलर्स में शो-रूम में उपलब्ध हैं। लाल, नीला, काला सफेद और ग्रे। वहीं, RTR 180 में काले और नीले कलर्स में लॉन्च की गई है।

बाइक्स का वजन घटाया
टीवीएस आरटीआर 180 और टीवीएस आरटीआर 160 के वजन को कम कर उसके पावर को बढ़ाया गया है। आरटीआर 180 का एक किलो वजन कम किया गया है, अब इसका वेट 140 किलोग्राम है। वहीं, टीवीएस अपाचे 160 का वेट 2 किलो कम करने के बाद इसका वजन 137 और 138 किलो हो गया है। दोनों बाइक्स में नए एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप को भी शामिल किया  गया  है। राइडिंग मोड में स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल हैं। इसके साथ ही कई और बदलाव भी किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें
नई मिड साइज एसयूवी Citroen C5 Aircross भारत में लॉन्च, बेहरतीन है फीचर्स

80 किलो सोना और 15 किलो चांदी, हीरे और कीमती पत्थर से बनी है Tata की ये Nano कार, कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे

Share this article
click me!