Royal Enfield अब ला रही पुराने नाम से नई सीरीज, कितनी अलग होगी नक्षत्र मोटरसाइकिल की धांसू रेंज

रॉयल एनफील्ड के लिए‘ Constellation’ या 'नक्षत्र' कोई नया नाम नहीं है । साल 1950 के दशक में इसी नाम से एक मोटरसाइकिल लॉन्च की गई थी और बाद में फर्स्ट जनरेशन के इंटरसेप्टर के लिए भी बेस के रूप में काम किया गया था।
 

ऑटो डेस्क ।  चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता कंपनी Royal Enfield ने Constellation नेमप्लेट को रजिस्ट्रेशन के लिए दिया है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, हालांकि कंपनी देश में अपने अपकमिंग प्रोडक्ट में से किसी एक के लिए या सीरीज के लिए इस नाम का इस्तेमाल कर सकती है। रॉयल एनफील्ड के लिए‘ Constellation’ या 'नक्षत्र' कोई नया नाम नहीं है । साल 1950 के दशक में इसी नाम से एक मोटरसाइकिल लॉन्च की गई थी और बाद में फर्स्ट जनरेशन के इंटरसेप्टर के लिए भी बेस के रूप में काम किया गया था।

स्पोर्टी बाइक के लिए नक्षत्र नाम का इस्तेमाल 
Royal Enfield के पास पाइपलाइन में कई प्रोडक्ट हैं, फिलहाल ये अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है कि चेन्नई स्थित दोपहिया का लोकल प्रोडक्शन करने वाली रॉयल एनफील्ड कंपनी इस नाम को किस जगह इस्तेमाल करने जा रही है। इससे पहले इस नाम को स्पोर्टी बाइक के लिए इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, इस बार रॉयल एनफील्ड के पास इस नाम का उपयोग करने के लिए प्रोडक्ट की एक सीरीज हो सकती है। 

Latest Videos

इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2022 के महीने में 59,160 मोटरसाइकिलों की बिक्री का ऐलान किया है। एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 69,659 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। कंपनी  ने  घरेलूबाजार में 52,135 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी ने 7,025 यूनिट्स की बिक्री की है। 

ये भी पढ़ें-  Skoda Slavia हुई लॉन्‍च, जानिए इस कार की कीमत और दामदार फीचर्स

घरेलू बिक्री में कमी
फरवरी 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री में 20% की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निर्यात में 55% की वृद्धि दर्ज की गई। इससे पहले फरवरी 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 65,114 और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 4,545 की बिक्री की थी। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में अपनी रिकवरी जारी रखी और जनवरी 2022 में सुधार दर्ज किया है।

कंपनी ने बताई वजह 
कंपनी का चेन्नई में प्रोडक्शन यूनिट है, दोपहिया निर्माता ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी बनी हुई है और कंपनी के लिए टाइमली डिलीवरी करना अभी भी एक बड़ी समस्या है। कंपनी ने एक प्रेस बयान में कहा, " बीते महीने के दौरान सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण Supply chain की समस्याएं बरकरार हैं। रॉयल एनफील्ड अपने supplier ecosystem  के साथ मिलकर काम कर रही है।"

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine war : ऑटो इंडस्ट्री को भारी नुकसान, कारों सहित एसेसरीज की बढ़ सकती हैं कीमतें 

रॉयल एनफील्ड ला रही स्क्रैम 411
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) आखिरकार मार्च के पहले सप्ताह में भारत में अपनी आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) मोटरसाइकिल लांच करने के लिए तैयार है। नए मॉडल की लांच डेट (Royal Enfield Scram 411 Launch Date) की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार यह बाइक 7 मार्च लांच होगी। Royal Enfield को इस अपकमिंग मोटरसाइकिल से काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय भी इस गाड़ी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Tesla ने इलेक्ट्रिक कार Model S, Model X से हटाया रडार सिस्टम, Elon Musk ने क्यों उठाया ये कदम

इन रंगों में दिखाई देगी बा‍इक
हाल ही में इस नई बाइक को लाल और काले रंग के कॉम्बिनेशन में देखा गया है। हालांकि पहले भी कई बार स्क्रैम 411 को देखा जा चुका है, लेकिन डुअल टोन कलर बाइक पहली बार देखने को मिली है। बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1.90 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। जानकारों की मानें तो रॉयल एनफील्‍ड के चाहने वालों के लिए यह प्राइस ज्‍यादा नहीं है।

ये भी पढ़ें- Skoda Slavia 28 फरवरी को हो रही लॉन्च, कीमत जाने बिना इतने हजार लोगों ने कर दिया बुक, देखें पूरी डिटेल

इस मॉडल से सस्‍ती होगी नई स्क्रैम 411
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के मुकाबले नया मॉडल स्क्रैम 411 की कीमत कम होगी। हिमालयन मॉडल के अगले हिस्से में लंबी विंडस्क्रीन, दो हिस्सों में बंटी सीट, लगेज रैक, बड़े आकार का अगला पहिया और भी कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर स्क्रैम 411 मॉडल को छोटे पहिये, सिंगल पीस सीट, छोटा सस्पेंशन ट्रैवल और पिछले हिस्से में ग्रैब रेल दी गई है। नई मोटरसाइकिल को LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन मिलने का अनुमान है जो 411 CC का है और 24.3 bhp ताकत बनाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका