Royal Enfield की स्पेशल एडिशन Interceptor 650 Continental की डिलीवरी शुरू, भारतीय नौसेना के एडमिरल ने भी खरीदी

रॉयल एनफील्ड ने limited edition इंटरसेप्टर 650 की 60 यूनिट और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की भी 60  यूनिट्स बिक्री के लिए रखी हैं। भारत और यूके में रॉयल एनफील्ड टीमों द्वारा इसके कुछ पार्टस Handcrafted द्वारा तैयार किए गए हैं।

ऑटो डेस्क, Royal Enfield  deliveries special edition Interceptor 650 Continental : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जानकारी दी कि उसने अपनी 120वीं वर्षगांठ लिमिटेड एडिशन 650 ट्विन मोटरसाइकिलों (120th year Anniversary Limited Edition 650) की डिलीवरी शुरू कर दी है । विशेष रूप से डिजाइन की गई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पूरे भारत में ग्राहकों के लिए, पिछले साल EICMA  में पहली बार अन्वील किया गया था, दोनों रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कंपनी के 120 साल के इतिहास का उत्सव मना रहे हैं । भारत, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में बिक्री के लिए केवल 480 यूनिट्स का निर्माण किया गया है, इनमें से प्रत्येक में 120 यूनिट्स हैं।

ये भी पढ़ें-  BMW ने दिखाई new all-electric iX1 crossover की झलक, लग्जरी सेडान i7 भी करेगी पेश, देखें डिटेल

Handcrafted मॉडल तैयार किए गए 
रॉयल एनफील्ड ने limited edition इंटरसेप्टर 650 की 60 इकाइयां और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की 60 अन्य यूनिट्स बिक्री के लिए रखी हैं। भारत और यूके में रॉयल एनफील्ड टीमों द्वारा Handcrafted मॉडल तैयार किए गए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में एक यूनिक ब्लैक-क्रोम रंग स्कीम दी गई है, ये इंजन, साइलेंसर और अन्य elements के साथ ब्लैक कलर स्कीमों के साथ ब्लैक-आउट कंपोंनेंट द्वारा सप्लीमेंट्री है। लिमिटेड एडीशन मोटरसाइकिलों को फ्यूल टैंक पर खास तौर से हाथ से तैयार किया गया डाई-कास्ट बैज भी मिलता है और इसे काले रंग  में फ्लाईस्क्रीन, इंजन गार्ड, हील गार्ड, टूरिंग और बार एंड मिरर जैसे कई सामानों से लैस किया गया है। 
ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर

Latest Videos

भारत की इन हस्तियों ने खरीदी स्पेशल बाइक
रॉयल एनफील्ड का दावा है कि पिछले साल 6 दिसंबर को एक ऑनलाइन फ्लैश सेल शुरू होने पर दोनों मोटरसाइकिलों के लिए इसे जबरदस्त रिएक्शन मिला था। बिक्री से पहले 17,000 रजिस्ट्रेशन मिले थे। इन दो लिमिटेड वेरिएंट मोटरसाइकिलों को खरीदने वाले सेलेब्रिटी में  भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल फिलिपोस जी प्युनुमूटिल, ओलंपिक निशानेबाज गगन नारंग और मलयालम फिल्म अभिनेता ध्यान श्रीनिवासन (Admiral Philipose G Pynumootil of the Indian Navy, Olympic shooter Gagan Narang and Malayalam film actor Dhyan Sreenivasan) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-  Porsche लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर कार, इस मॉडल की है दुनिया दीवानी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ