Komaki DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हैं हैरान करने वाली खूबियां, 25 मार्च को होगी लॉन्च

Komaki DT 3000  कंपनी का इससाल तीसरा लॉन्च होगा। नया ई-स्कूटर एक शक्तिशाली 3000 वाट बीएलडीसी मोटर (powerful 3000 Watt BLDC motor) और 62V52AH की पेटेंट वाली उन्नत लिथियम बैटरी (advanced lithium battery of 62V52AH) से ऑपरेट होगा।

Asianet News Hindi | / Updated: Mar 22 2022, 12:27 PM IST

ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन 25 मार्च को भारतीय बाजार में अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर डीटी 3000 लॉन्च करेगी। स्कूटर को लॉन्च की तारीख से सभी कोमाकी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग स्कूटर की कोई इमेज जारी नहीं की है।
ये भी पढ़ें-  BMW ने दिखाई new all-electric iX1 crossover की झलक, लग्जरी सेडान i7 भी करेगी पेश, देखें डिटेल

कंपनी ने पेश किया इस साल तीसरा व्हीकल
कंपनी द्वारा रेंजर और वेनिस (Ranger and Venice) को लॉन्च करने के बाद इस साल कोमाकी डीटी 3000 (Komaki DT 3000) कंपनी का तीसरा लॉन्च होगा। नया ई-स्कूटर एक शक्तिशाली 3000 वाट बीएलडीसी मोटर (powerful 3000 Watt BLDC motor) और 62V52AH की पेटेंट वाली उन्नत लिथियम बैटरी (advanced lithium battery of 62V52AH) द्वारा संचालित होगा। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 180-220 किमी की रेंज मिलने का दावा किया जाता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी / घंटा है। 

ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर

अत्याधुनिक फीचर्स से होगी लैस 
कोमाकी डीटी 3000 को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा और यह अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होगा। कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​ने कहा, इस बार, ग्राहक इस सेगमेंट में एक शानदार वाहन की सवारी करने पर गर्व महसूस करेंगे।
ये भी पढ़ें-  Porsche लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर कार, इस मॉडल की है दुनिया दीवानी

पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर की पेश
ईवी निर्माता ने इस साल की शुरुआत में देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर और एक और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर वेनिस लॉन्च की थी । रेंजर 5,000-वाट मोटर के साथ जोड़े गए चार-किलोवाट बैटरी पैक से लैस है। ईवी को एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 किमी की रेंज का दावा किया गया है, जिससे यह देश में सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन जाता है।

ये भी पढ़ें-  ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का

कोमाकी वेनिस 72v40ah के बैटरी पैक के लिए पर्याप्त जगह और एक एडीशनल स्टोरेज बॉक्स दिया गया है। इसमें रिपेयर स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
ये भी पढ़ें- केंद्र की SCRAPPAGE POLICY से बस कारोबारियों को फायदा, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने किया विरोध का ऐलान, देखें प्लान

Share this article
click me!