सार
सुजुकी मोटर आने वाले समय में निवेश को बढ़ा सकती है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा (Kenichi Ayukawa) ने पहले सुझाव दिया था कि गुजरात में सुजुकी प्लांट को EV hub के रूप में डेव्लप किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क। जापान की सुजुकी मोटर के बारे में कहा जा रहा है कि वह भारत में ईवी और बैटरी के प्रोडक्शन के लिए मारुति सुजुकी कारखाने में 1.3 बिलियन डॉलर का इंवेस्ट करने की योजना बना रही है। मारुति सुजुकी भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता है और ईवी क्षेत्र में इसकी एंट्री से भारत में बैटरी से चलने वाले यात्री वाहनों के मार्केट में बूम आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Toyota की Glanza के साथ मनाएं होली, मारूति बलेनो के रीब्रांड को बस इतनी कीमत देकर ले आएं घर
गुजरात यूनिट को करेगी ईवी के रूम में डेव्लप
रॉयटर्स ने जापानी मीडिया की रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि सुजुकी मोटर लोकल डिमांड को पूरा करने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बेस के रूप में स्थापित कर सकती है, कंपनी आने वाले समय में इस निवेश को बढ़ा सकती है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा (Kenichi Ayukawa) ने पहले सुझाव दिया था कि गुजरात में सुजुकी प्लांट को EV hub के रूप में डेव्लप किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Ola S1 Pro अब ‘Holi’ special colour में भी होगी उपलब्ध, इस तारीख को करें बुक, अप्रैल में होगी
किफायती ईवी कारों की डिमांड
मौजूदा समय में भारतीय ईवी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक टू और थ्री-व्हीलर्स की भारी डिमांड है। वहीं इलेक्ट्रिक कार स्पेस में अभी भी कई सारे ऑप्शन खुले हैं। फिलहाल जो ऑप्शन हैं उसमें से लगभग सभी लक्ज़री सेगमेंट से आते हैं, जिनकी कीमत भी अधिक है। टाटा मोटर्स की नेक्सॉन और टिगोर इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ 'किफायती' ईवी स्पेस पर एक मजबूत पकड़ है। लेकिन वहीं एमजी मोटर और हुंडई (MG Motor and Hyundai ) जैसी कंपनियों ने देश के लिए अधिक किफायती ईवी मॉडल लाने का ऐलान किया है, वहीं मारुति सुजुकी ने अब तक इस सेंगमेंट में अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- किसानों को बड़ी राहत देने वाला विधेयक पेश, NGT के आदेश से बचाएगी सरकार, देखें डिटेल
वैगनआर इलेक्ट्रिक मॉडल की चल रही टेस्टिंग
मारुति सुजुकी के वैगनआर इलेक्ट्रिक मॉडल (WagonR electric model) के टेस्टिंग को लेकर कुछ चर्चाएं जारी है। इसकी यूनिट को ट्रायल रन पर भी देखा गया है। लेकिन मारुति सुजुकी ने पहले कहा है कि वह ईवी स्पेस में तभी एंट्री करेगी जब उसे लगेगा कि वह बड़ी रेंज उपलब्ध करा सकती है। भरत में “मारुति सुजुकी यात्री वाहन उद्योग में सबसे आगे है, और यह कंपनी पूरी तरह से ईवी के सेगमेंट लीटर बन सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी मौजूदा समय में देश में केवल पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी मॉडल बेचती है, कुछ साल पहले डीजल इंजन कारों का प्रोडक्शन कंपनी ने बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें- 2022 Bajaj Dominar 250 नई खूबियों के साथ लॉन्चिंग के लिए तैयार, देखें कीमत और इसके शानदार फीचर्स
ये भी पढ़ें- Royal Enfield Scram 411 की accessories की कीमत समेत पूरी डिटेल, दमदार मोटरसाइकिल को दें मनचाहा लुक