Photos : दाम कम, खूबियां ज्यादा, माइलेज धमाकेदार... स्कूटर खरीदना है तो चुनें 5 सबसे बेस्ट !

ऑटो डेस्क : आजकल डेली यूज के लिए स्कूटर की डिमांड में एक बार फिर तेजी आई है। ट्रैफिक हो या भीड़भाड़ वाला इलाका...हर जगह के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। अगर आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपके लिए 5 सबसे बेस्ट ऑप्शन...

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 15, 2023 12:29 PM IST
15
Hero Destini 125 XTEC

यह एक शानदार विकल्प है। एयर कूल्ड 24.6 सीसी इंजन के साथ यह स्कूटर आता है। यह 9 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इसमें सिर्फ ड्रम ब्रेक ही मिलता है। एलईडी हैडलैंप, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, क्रोम फिनिश हैंडलबार और एग्जॉस्ट मफलर जैसे फीचर्स से ये स्कूटर लैस है। कॉल या मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। यह तीन वैरिएंट्स स्टैंडर्ड, एलएक्स और एक्सटेक में उपलब्ध है। इसे आप 71,608 रुपए, 77,218 रुपए और 83,808 रुपए में खरीद सकते हैं।

25
Hero Maestro Edge 125

स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो Hero Maestro Edge 125 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हीरो कनेक्ट ऐप के साथ आ रहा है। जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। एलईडी लाइटिंग, रीयल टाइम माइलेज और फुल डिजिटल कंसोल इस स्कूटर में मिलता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 77,896 रुपए है।

35
Honda Activa 125

सबसे पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाला होंडा एक्टिवा भी बेस्ट कैटगरी में आती है। 124 सीसी के इंजन वाले इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एंम्टी जैसी कई फीचर्स से इसे लैस किया गया है। आप इस स्कूटर को 78,920 रुपए में खरीद सकते हैं। यह इसकी शुरुआती कीमत है।

45
Suzuki Access

सुजुकी का दमदार स्कूटर 124 सीसी के इंजन के साथ आ रहा है, जो 8.6 बीएचपी की पावर और 10 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। स्कूटर स्लीक और ऑल टाइम हिट डिजाइन है। यही स्कूटर को ट्रैंडी और ऑथेंटिक लुक देता है। इस स्कूटर में एलईडी हैडलैंप्स के साथ डीआरएल भी मिल रहा है। यह साइड स्टैंड लॉक और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। सुजुकी एक्सेस को आप 79,400 रुपए में घर ला सकते हैं।

55
Yamaha Fascino 125

8 बीएचपी की पावर जेनरेट करने वाले इंजन के साथ आ रहा यह स्कूटर माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इसे आप 78,600 रुपए में खरीद सकते हैं। थ्रॉटल सिस्टम के साथ स्कूटर में ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्‍शन भी मिल रहा है। इस स्कूटर में कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

20,000 रुपए में घर लाएं 100KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कुछ ही मिनटों में हो जाती है चार्ज, 5 खूबियां जो बनाती हैं खास

फ्यूचरिस्टिक फीचर्स से लैस है यह ई-स्कूटर, 120KM रेंज, सिर्फ 1600 रुपए में लाएं घर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos