यह एक शानदार विकल्प है। एयर कूल्ड 24.6 सीसी इंजन के साथ यह स्कूटर आता है। यह 9 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इसमें सिर्फ ड्रम ब्रेक ही मिलता है। एलईडी हैडलैंप, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, क्रोम फिनिश हैंडलबार और एग्जॉस्ट मफलर जैसे फीचर्स से ये स्कूटर लैस है। कॉल या मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। यह तीन वैरिएंट्स स्टैंडर्ड, एलएक्स और एक्सटेक में उपलब्ध है। इसे आप 71,608 रुपए, 77,218 रुपए और 83,808 रुपए में खरीद सकते हैं।