साइकिल की कीमत मिल रही बाइक की स्पीड, Firefox ने पेश की जबरदस्त Gravel Bikes Range

Published : Feb 24, 2022, 10:12 PM IST
साइकिल की कीमत मिल रही बाइक की स्पीड, Firefox ने पेश की जबरदस्त Gravel Bikes Range

सार

कंपनी ने Firefox Bikes Gravel रेंज को कई स्तर पर परखा है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ऊंचाईं पर चढ़ने के दौरान इसकी परफारमेंस में कोई कमी नहीं आएगी । इसमें साइकिल सवार सीधे हैंडलबार, ड्रॉप हैंडलबार (Handlebar, Drop Handlebar) को चुन सकते हैं।  

ऑटो डेस्क, Firefox introduces the awesome Gravel Bikes Range। फायरफॉक्स बाइक्स (Firefox Bikes) ने देश में  'ग्रेवल' साइकिल की नई रेंज पेश की है। कंपनी ने speed, comfort को ध्यान में रखते हुए इस वैरी स्पेशल साइकिल के 2 मॉडल पाइरेट 3.0 और पाइरेट 4.0 को बाजार में उतारे हैं। ये साइकिल आपको रफ-टफ रास्तों पर भी ले जाने के लिए तैयार है। कंपना का दावा  है ये मजबूत साइकलि है और हर तरह के रास्तों पर पूरी कम्फर्ट देती है। ग्रेवल रेंज की शुरुआती कीमत 37,900 है। इसमें बहुत लुभावने ग्राफिक्स और पेंट स्कीम दी गई है। कंपनी ने इसे डीलर नेटवर्क पर उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इसे वेबसाइट पर ऑनलाइन बुंकिंग के जरिए खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- यूक्रेन ने दुनिया भर से मांगी हथियारों और उपकरणों की मदद, कहा - रूस पर कार्रवाई के लिए आगे आएं

माउंटेन इलाकों में भी करेगी बेहतर प्रदर्शन
कंपनी ने Firefox Bikes Gravel रेंज को कई स्तर पर परखा है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ऊंचाईं पर चढ़ने के दौरान इसकी परफारमेंस में कोई कमी नहीं आएगी । इसमें साइकिल सवार सीधे हैंडलबार, ड्रॉप हैंडलबार (Handlebar, Drop Handlebar) को चुन सकते हैं।  यह साइकिल वजन में हल्की है, इससे इसकी स्पीड बहुत शानदार है। इसके दोनों मॉडल - पाइरेट 3.0 और पाइरेट 4.0 एक आम साइकिल के अपेक्षा ज्यादा मजबूत हैं। ये सालों-साल चलने का वादा करती है।  

ये भी पढ़ें- Russia Ukrain Crisis Reactions:ब्रिटेन PM ने कहा-विनाश के रास्ते पर रूस,यूरोप बोला-जंग केपूरे देश में कराई गई उपलब्ध

नई रेंज की लॉन्चिंग के मौके पर फायरफॉक्स बाइक्स के सीईओ श्रीराम सुंदरसन (Shriram Sundarasan, CEO of Firefox Bikes) ने कहा कि हम इन साइकिल को बाजार में लाकर बेहद उत्साहित हैं। ग्रेवल बाइक्स के लॉन्चिंग के साथ, हमारा टारगेट प्रीमियम बाइकिंग सेगमेंट में अपने को और मजबूत करना है। सुंदरसन ने बताया कि फायरफॉक्स साइकिल प्रीमियम रेंज में पेश की गई हैं। इन्हें परर्फोर्मेंस, ड्यूरेबिलिटी और सेफ्टी पर ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे देश के 500 से अधिक शॉप पर रिटेल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

यह भी पढ़ें Russia-Ukraine War: जंग के ऐलान के बाद सोशल मीडिया ट्रेंड हुआ world war 3, देखें लोगों के रिएक्शन

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine conflict: डरा रहे रूस और यूक्रेन युद्ध के वीडियो, गोलीबारी और बमबारी से डरी दुनिया

PREV

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स