Triumph Tiger Sport 660 का कंपनी ने जारी किया टीजर, दमदार बाइक इस तारीख को हो रही लॉन्च

Triumph ने  आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग Tiger Sport 660 ADV को टीज़र जारी किया है।  इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ-साथ आधुनिक टेक्नालॉजी से लैस ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Bluetooth-ready TFT instrument console)के साथ एक अट्रेक्टिव दिखने वाला स्पोर्टी हाफ-फेयरिंग मिलेगा 

ऑटो डेस्क । Triumph Motorcycles India ने 29 मार्च को मोटरसाइकिल के आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग Tiger Sport 660 ADV को टीज़ किया है। नई बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन लिस्ट भी किया गया है ।  कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। यूके स्थित प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कीमत की घोषणा के तुरंत बाद मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू कर देगा।
 



ये भी पढ़े-  काम की खबर, देश में काम कर रहे 1060 हॉलमार्किंग सेंटर, अपने गोल्ड की शुद्धता की जांच करा सकते हैं

आधुनिक फीचर्स से लैस होगी बाइक

Latest Videos

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 ने अक्टूबर 2021 में ग्लोबल डेब्यू किया था। इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ नवीनतम टेक्नालॉजी से लैस ब्लूटूथ-रेडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Bluetooth-ready TFT instrument console)के साथ एक अट्रेक्टिव दिखने वाला स्पोर्टी हाफ-फेयरिंग दिया जाएगा। यह दो राइडिंग मोड्स के साथ आता है - रोड और रेन, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS। यह ट्राइडेंट मॉडल पर बेस्ड है और उसी मुख्य फ्रेम का उपयोग करता है। हालांकि, बाइक के एडीशनल वेट के लिए रियर सबफ्रेम को अपडेट किया गया है जिसे इसे एक एडवेंचर टूरर के रूप में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने इसकी टीजर जारी किया है। 

नए कलर्स ऑप्शन
 ग्लोबल लेवल पर, बाइक तीन कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और एक न्यूनतम ग्रेफाइट और ब्लैक (Lucerne Blue and Sapphire Black, Korosi Red and Graphite) में उपलब्ध कराई जाएगी। बाइक में 17-लीटर पेट्रोल कैपेसिटी दी जा सकती है। ये जो ट्राइडेंट मॉडल से तीन-लीटर अधिक है।

ये भी पढ़े-  चार दशकों में सबसे कम दर के बावजूद ईपीएफ अभी भी सबसे बेहतर क्यों?

इंजन भी होगा दमदार
ट्रायम्फ टाइगर मे एक 660cc में तीन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, यही इंजन ट्राइडेंट में दिया गया है। इंजन को समान 81 bhp की शक्ति और 64Nm का टार्क उत्पन्न करने के लिए रेट किया गया है। इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स और एक वैकल्पिक अप/डाउन क्विकशिफ्टर के साथ आता है।

ये भी पढ़े-  Bounce Infinity ने BattRE के साथ मिलाया हाथ, इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स शहर में कहीं भी बदल सकेंगे बैटरी

मुकाबले में होंगी ये बाइक
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी (Kawasaki Versys 650 and Suzuki V-Storm 650 XT) के साथ मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़े- अनिल अंबानी ने दिया रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड