TVS XL100 डिलीवरी के लिए भी है उपयोगी, लोडिंग के साथ ऑफरोड में भी मिलेगा दमदार परफारमेंस, देखें डिटेल

TVS XL 100 के कुल पांच वेरिएंट कंपनी ने पेश करती है इसके i-Touch स्टार्ट वेरिएंट में स्टार्ट होते समय साउंड नहीं आता है। मोपेड में 99.7 सीसी का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 4.4ps की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 4:33 PM IST

ऑटो डेस्क।  टीवीएस (TVS) का टू व्हीलर TVS XL100  रुरल एऱिया में खासी  पसंद की जाती है। यूजर्स इसका इस्तेमाल डिलीवरी सर्विस या लोडिंग (delivery service or loading) के लिए भी करते हैं। TVS XL100 टू व्हीलर की कीमत 41,015 रुपये से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 51,326 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका रखरखाव (Maintenance) बहुत कम है। मौजूदा समय में डिलीवरी करने वालों के लिए ये मोपेड बहुत उपयोगी है। 

TVS XL 100 में मिलते हैं आधुनिक फीचर्स
XL 100 में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इस टू व्हीलर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, इंजन किल स्विच के साथ  स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।  इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक ओडोमीटर भी दिया गया है। 

दमदार इंजन
TVS XL 100 के कुल पांच वेरिएंट कंपनी ने पेश करती है इसके i-Touch स्टार्ट वेरिएंट में स्टार्ट होते समय साउंड नहीं आता है। मोपेड में 99.7 सीसी का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 4.4ps की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 16 इंच का स्पोक व्हील और ट्यूब टायर मिलते हैं। दोनों व्हील में CBS के साथ ड्रम ब्रेक मिलते हैं।  TVS अपनी इस बेस्ट सैलिंग मोपेड पर कई ऑफर भी समय-समय पर देती है। ग्राहक इसे बहुत कम ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है। 

ओकिनावा ड्यूल से मुकाबला
इसका मुकाबला ओकिनावा ड्यूल (Okinawa Dual) से होता है। इस टू व्हीलर की कीमत 61,998 से शुरू होती है। वहीं  प्योर ईवी ईट्रांस ( Pure EV eTrans) भी इस सेगमेंट में उपलब्ध है। प्योर ईवी ईट्रांस की कीमत Rs.51,999 से शुरू होती है। वहीं जेमोपाई मिसो ( gemopai miso) भी इस सेगमेंट में मौजूद है। जेमोपाई मिसो की कीमत 44,000 से शुरू  होती है। 

ये भी पढ़ें-
Anand Mahindra ने बिना हाथ-पैर वाले शख्स को दी नौकरी, मॉडीफाई बाइक की राइडिंग देखकर हो गए थे
नए रूप रंग में आ गई 2022 Yamaha YZF-R25, केटीएम, Kawasaki Ninja को देगी टेंशन
देश में इस वजह से होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, मोबाइल- रांग साइड की वजह से हुईं बड़ी संख्या में
पूरी दुनिया में ईवी कारों की डिलीवरी में होगा डिले, Mercedes के CEO ने बताई असल वजह

 

Share this article
click me!