Pulsar N250, F250 और Apache RTR 200 4V में कौन है बेस्ट, देखें फीचर, इंजन, कीमत

Bajaj Pulsar 250,  DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन से ऑपरेट होती है। इसमें 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। 2022 Apache RTR 200 4V में 197.75 सीसी का सिंगल सिलंडर 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
 

ऑटो डेस्क ।  Bajaj Auto ने नवंबर महीने में Pulsar के दो वैरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 बाजार में उतारे हैं।   Bajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को एकदम नया लुक दिया है। इन बाइक्स को री-डिजाइन किया गया है। इस बाइक को बजाज ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर विकसित किया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क दिया गया है। वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प बेहतर रोशनी देते हैं। इन्फिनिटी डिस्प्ले मीटिर रीडिंग, फ्यूल पोजीशन, स्पीड सहित कई चीजों की जानकारी देता है। 
 
दमदार इंजन बनाता है खास सवारी
Bajaj Pulsar 250,  DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन से ऑपरेट होती है।  ये BS-6 के स्टेंडर्ड के सामान है। इसमें 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया है । इसमें सेमी डिजिटल मीटर दिया गया है । 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। 

1,000 से 5,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर  करें बुक 
बजाज पल्सर 250 को मिड सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए इंजन को ट्यून किया है, इसका टॉप-एंड शॉव होता है, जो पल्सर को और स्ट्रांग बनाता है। इस शानदार बाइक को बुक करने के लिए अधिकृत शोरूम (authorized showroom) में 1,000 से 5,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। Pulsar F250 की कीमत 1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वहीं Pulsar N250 की कीमत 1.38 लाख रुपए है। 

Latest Videos

इसी रेंज में आप कोई और बाइक की तलाश कर रहे हैं तो TVS मोटर कंपनी ने  नई 2022 Apache RTR 200 4V लॉन्च की है। कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस की एक्स-शोरूम कीमत 1,38,890 रुपये रखी है। वहीं सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम की दिल्ली के एक्स-शोरूम में कीमत 1,33,890 रुपये है। नई 2022 Apache RTR 200 4V बाइक के इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। 

Apache RTR 200 4V तीन राइडिंग मोड्स में उपलब्ध
Apache RTR 200 4V तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, अर्बन और रेन मोड में मार्केट में उपलब्ध है। ये इस सेगमेंट की अकेली बाइक है, जो तीन मोड्स के साथ उपलब्ध है। TVS मोटर कंपनी ने नए मॉडल में प्रीलोड एडजस्टेबल शोवा फ्रंट सस्पेंशन, TVS Smart Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, शोवा रिअर मोनोशॉक और एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच लीवर दिए हैं।

पहले से ज्यादा अग्रेसिव लुक
Apache RTR 200 4V नई बाइक को तीन नए रंगों पर्ल व्हाइट, ग्लॉस ब्लैक और मैट ब्लू (Pearl White, Gloss Black and Matt Blue) रंग में पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में ब्रांड न्यू हेडलैंप्स दिए हैं, इसमें सिग्नेचर DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) भी ऑफर की गई है। इसका लुक पहले से ज्यादा अग्रेसिव और अट्रेक्ट  करने वाला है। 

इंजन में नहीं किया कोई बदलाव
नई 2022 Apache RTR 200 4V बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 197.75 सीसी का सिंगल सिलंडर 4-वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 7500 आरपीएम पर 16.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने बीते दिनों उतारा  RTR 160 4V का स्पेशल एडीशन 
टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते दिनों अपाचे बाइक RTR 160 4V का स्पेशल एडीशन भी लॉन्च किया था। इस बाइक में आपको  जबरदस्त फीचर मिलते हैं। TVS Apache RTR 160 4V के  Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी ऑफर की गई है। बेस वैरिएंट को छोड़ दिया जाए तो सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है। 

159.7cc का इंजन
स्पेशल एडीशन में BS6 Compliant 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से अटैच है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 केजी है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 केजी है। इसका फ्यूल टैंक बहुत हैवी है, इसकी कैपेसिटी 12 लीटर है। 
​​​​​​​ये भी पढ़ें-
India Bike Week 2021 : नई Honda CB300R BS6 पेश, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स
Renault KWID के लिए चुकाएं बस आधे दाम, पसंद ना आए तो 7 दिन बाद कर दें वापस, कंपनी ने दिया
Benelli TRK 251 की भारत में 6 दिसंबर से शुरु होगी प्री-बुकिंग, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स
Euler HiLoad EV को अभी बुक करेंगे तो एक साल बाद मिलेगी डिलीवरी, Three wheeler cargo की जबरदस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December