Benelli TRK 251 की भारत में 6 दिसंबर से शुरु होगी प्री-बुकिंग, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स

Benelli TRK 251 मोटरसाइकिल के केंद्र में 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑफर किया गया है, ये 25.8bhp की पावर और 21.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड यूनिट के रूप में दी जाएगी। नई TRK 251 की भारत में कीमत लगभग 2.2 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 3:19 PM IST / Updated: Dec 19 2021, 11:01 AM IST

ऑटो डेस्क, Benelli New Launch : ऑटोमोबाइल क्षेत्र में  प्रतिष्ठित कंपनी बेनेली देश में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। इटली की कंपनी Benelli पर चीन की कंपनी का स्वामित्व है। TRK 251 होगा। की प्री-बुकिंग 6 दिसंबर से शुरू होगी।  बेनेली ने एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल का एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है। जो भारत में  लुक और इंजन में रॉयल एनफील्ड हिमालयन और केटीएम 250 एडवेंचर से मुकाबला करेगी। 

शानदार फीचर्स से लैस होगी बाइक
एक्सटीरियर डिज़ाइन में इस बाइक में सेमी-फेयर्ड डिज़ाइन के साथ twin-pod headlight, एक digital instrument cluster, एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक स्टेप-अप सीट ऑफर की गई है। नई बेनेली TRK 251 में सस्पेंशन किट के हिस्से के रूप में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। दोनों पहियों पर सिंगल ब्रेकसिस्टम, पेटल-टाइप डिस्क द्वारा ऑपरेट की जाएगी।

249cc का इंजन
Benelli TRK 251 मोटरसाइकिल के केंद्र में 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑफर किया गया है, ये 25.8bhp की पावर और 21.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड यूनिट के रूप में दी जाएगी। नई TRK 251 की भारत में कीमत लगभग 2.2 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है। इस बाइक की डिलीवरी कब शुरु होगी इस बारे में 6 दिसंबर को प्री बुकिंग के समय ऐलान किया जा सकता है। इटली की मूल कंपनी Benelli की बाइक्स की दुनियाभर में प्रतिष्ठा है हालांकि अब इसका स्वामित्व चीन की कंपनी के पास है।   

स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम मिलेगा
इसमें स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, बेनेली टीआरके 251 में 17 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।  इस दमदार बाइक में 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 41mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में 51mm मोनोशॉक दिए गए है। ब्रेकिंग ड्यूटी पर 280 मिमी सिंगल फ्लोटिंग डिस्क और 4 पिस्टन कैलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क और सिंगल पिस्टन कैलिपर के जरिए ऑपरेट होती है।
ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Share this article
click me!