130 KM रेंज और 3 साल वारंटी के साथ लॉन्च हुआ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत देख खरीदने का करेगा दिल

Published : Jul 23, 2025, 12:21 PM IST
Zelio Gracy+

सार

ZELIO E Mobility कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर स्कूटर Gracy+ को मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें 4 अलग-अलग बैटरी वेरिएंट्स मिलेंगे। इसके अलावा 2 साल की वारंटी भी मिलने वाली है। यह 4 कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगा। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लगभग हर एक कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर मार्केट में ला रही है, ताकि बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसका फायदा उठा सकते हैं। कई कम्पनियां हाई स्पीड स्कूटरों का निर्माण कर रही हैं। ऐसी ही एक कम्पनी Zelio Mobility है, जो लो स्पीड स्कूटर बनाने पर काम कर रही है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर स्कूटर Gracy का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर खासतौर पर रोजाना सिटी राइड करने वाले स्टूडेंट्स, डिलीवरी पार्टनर्स और नौकरीपेशा लोगों को माइंड में रखते हुए तैयार की गई है।

Zelio Gracy* में क्या खास मिलेगा?

Zelio Gracy* स्कूटर को 6 बैटरी वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। ऐसे में कस्टमर्स अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। इसमें दो लिथियम आयन बैटरी वेरिएंट और 4 साल जेल बैटरी वेरिएंट शामिल हैं। इसकी मैक्सिमम रेंज 130 किलोमीटर है, जो इस स्कूटर को लॉन्ग ड्राइव के लिए उपयुक्त बनाती है।

Zelio Gracy* के सभी वेरिएंट्स की कितनी कितनी है?

Zelio Gracy* स्कूटर की अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत पर बात करें, तो 60V/30AH बैटरी वाले की कीमत 65,000 रुपए (एक्स शोरूम) है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। इसके अलावा 74V/32AH बैटरी वाले की कीमत 69,500 रुपए (एक्स शोरूम) है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। 60V/32AH बैटरी वाले की कीमत 54,000 रुपए (एक्स शोरूम) है और रेंज 80 KM है, जबकि 60V/42AH बैटरी वाले की कीमत 58,000 रुपए (एक्स शोरूम) है और रेंज 100 KM रहेगी।

ये भी पढ़ें- TVS Jupiter CNG Scooter: 84 का माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ टीवीएस लेकर आ रहा धमाकेदार स्कूटर

Zelio Gracy* में स्पेसिफिकेशन क्या होगी?

Zelio Gracy* स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph होने वाली है। यह सिर्फ 1.8 यूनिट बिजली में फुल चार्ज हो सकती है। इसमें मिलने वाली लिथियम आयन बैटरी 4 घंटे और जेल बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज होगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm रहने वाला है। इसका वजन 88 किलोग्राम है। यह 150 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता रखता है। आगे ड्रम ब्रेक और पीछे डिस्क ब्रेक मिलेगा।

Zelio Gracy+ फीचर्स

Zelio Gracy+ स्कूटर पूरी तरह मॉडर्न स्मार्ट फीचर्स से लैस है। आईए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं:

  • डिजिटल डिस्प्ले
  • डे टाइम रनिंग लाइट
  • एंटी थेप्ट अलार्म
  • पार्किंग सेंसर
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • पैसेंजर्स फुटरेस्ट

Zelio Gracy+ कलर ऑप्शंस

Zelio Gracy+ स्कूटर 4 डिफरेंट कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। इसमें व्हाइट, ग्रे, ब्लैक और ब्लू कलर्स ऑप्शन मिलेंगे। ऐसे में ग्राहक अपनी चॉइस से कलर चूज कर सकते हैं।

Zelio Gracy+ बैटरी और वारंटी

Zelio Gracy+ स्कूटर पर 2 साल की वारंटी कंपनी देने वाली है। वहीं, इसमें लगने वाली लिथियम आयन बैटरी पर 3 साल वारंटी मिलेगी। पूरे देश में इस कंपनी के कुल 400 से ज्यादा डीलरशिप नेटवर्क है।

ये भी पढ़ें- Bajaj शोरूम में खुशी की लहर... ₹20000 रुपए सस्ता नया Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, मिलेगा 160 KM रेंज

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह