आप भी घर ला सकते हैं BMW की इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में तय करेगी 90 किलोमीटर की दूरी

Published : Sep 06, 2021, 03:09 PM IST
आप भी घर ला सकते हैं BMW की इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में तय करेगी 90 किलोमीटर की दूरी

सार

BMW ने एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बाजार में उतारा है, ये कोई कार नहीं, बल्कि एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। सिंपल लुक होने के बावजूद ये आधुनिक तकनीक से लैस है।  बाइक में  छोटा सर्कुलर डिज़िटल डिस्प्ले सेट किया गया है, जो बाइक राइडर को जरूरी इफर्मेशन देता है। 

ऑटो डेस्क । पूरी दुनिया में BMW को लग्जरी कारों की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है, देश में  BMW की कार होना स्टेटस सिंबल भी है। BM ब्रांड वैसेतो आम लोगों की पहुंच मे नहीं होता है लेकिन अब BMW की गाड़ी आपके अहाते में भी नजर आ सकती है। 

 BMW ला रहा  नया इलेक्ट्रिक वाहन

दरअसल  BMW ने एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बाजार में उतारा है, ये कोई कार नहीं, बल्कि एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। BMW CE 02 नाम से बाजार में उतारी गई यह मिनी इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसका लुक दिल लुभाने वाला है। BMW ने इसे सबसे पहले जर्मनी के बाजारों में उतारा किया है। बता दें कि BMW  की ओर से पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है। इससे पहले भी कंपनी CE 04 मॉडल को प्रदर्शित कर चुकी है। हालांकि प्रोडक्शन अभी शुरू नहीं हुआ है। CE 02 इलेक्ट्रिक बाइक ऑन रोड 90 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च की गई है।

BMW ने हाल ही में BMW CE 02 कॉन्सेप्ट मिनी-बाइक बाजार में उतारी है। यह मिनी इलेक्ट्रिक बाइक बेहद खास है, सिंपल लुक होने के बावजूद ये आधुनिक तकनीक से लैस है। इस बाइक में एक छोटा सर्कुलर डिज़िटल डिस्प्ले सेट किया गया है, जो बाइक राइडर को जरूरी इफर्मेशन देता है। 
 छोटी बाइक के बड़े फीचर

 BMW CE 02 इलेक्ट्रिक बाइक में 11kW क्षमता की मोटर इनबिल्ट है, ये मोटर इसे 90 Kmph (किमी प्रति घंटे) की टॉप स्पीड देती है।  बाइक सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

कब से शुरु हो रहा प्रोडक्शन

बाइक के प्रोडक्शन के संबंध में कंपनी ने किसी निश्चित तारीख का खुलासा नहीं किया है। संभवतया निकट भविष्य में ये सड़कों पर फरार्ट भरती हुई नजर आए। इस बाइक को लेकर अभी से युवाओं में क्रेज है।  

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम