
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350। बहुत दिनों के इंतजार के बाद के बाद आखिरकार इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया। एक्स शोरूम प्राइज 1,84,374 रुपए है। न्यू जनरेशन क्लासिक 350 पूरी तरह से नया प्रोडक्ट है। इसकी डिजाइन में बदलाव, राइड क्वालिटी को बढ़ाना सहित कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं। इसमें कई नए कलर्स भी मौजूद होंगे।
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमतें
1- क्लासिक 350 Redditch सीरीज- 184374 रुपए
2- क्लासिक 350 हैलिसन सीरीज- 193123 रुपए
3- क्लासिक 350 सिग्नल सीरीज- 204367 रुपए
4- क्लासिक 350 डार्क सीरीज- 211465 रुपए
5- क्लासिक 350 क्रोम सीरीज- 215118 रुपए
डिजाइन में क्या बदला है?
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नया हेडलैंप दिखेगा, जिसमें पायलट लैंप हैं। हैंडलबार में भी बदलाव किया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक नया रंगीन ट्रिपर पॉड भी मिलेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को एलॉय और स्पोक व्हील दोनों में लॉन्च किया गया है।
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क ड्रम दिया गया है। 349cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 20.2bhp पावर और 27Nm टॉर्क जेनेरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स होंगे।
11 कलर्स में आएगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को डुअल-चैनल ABS वर्जन के लिए 9 डुअल-टोन कलर्स में और सिंगल-चैनल वर्जन के लिए दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। क्लासिक 350 डुअल-चैनल क्रोम रेड, क्रोम ब्रॉन्ज, डार्क स्टेल्थ ब्लैक, डार्क गनमेटल ग्रे, सिग्नल मार्श ग्रे, सिग्नल सैंडस्टॉर्म, हैल्सियन ग्रीन, हैल्सियन ब्लैक और हैल्सियन ग्रे में आएगा। क्लासिक 350 सिंगल-चैनल ABS वर्जन को Redditch ग्रीन और Redditch ग्रे में बाजार में उतारा जाएगा।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.