MG Astor SUV के पर्सनल AI असिस्टेंट में होगी दीपा मलिक की आवाज, जानें इसके पीछे का खास मकसद

दीपा मलिक ने कहा, मैं अगली MG SUV की आवाज बनकर काफी खुश हूं। मैंने भारत में एमजी की जर्नी को बारीकी से स्टडी किया है। मैं उनके विजन की सराहना करती हूं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2021 8:57 AM IST / Updated: Aug 29 2021, 02:28 PM IST

नई दिल्ली. MG Motor India के MG Astor SUV में पर्सनल AI असिस्टेंट होगा, जो यूनिक वॉइस एक्सपीरियंस देगा। कंपनी ने बताया कि ये वॉइस पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न पुरस्कार विजेता डॉक्टर दीपा मलिक की होगी। उम्मीद हैं कि एमजी मोटर आने वाले त्योहारी सीजन में एमजी एस्टर को लॉन्च करेगी।

"ये काम करके मुझे बहुत खुशी है"
दीपा मलिक ने कहा, मैं अगली MG SUV की आवाज बनकर काफी खुश हूं। मैंने भारत में एमजी की जर्नी को बारीकी से स्टडी किया है। मैं उनके विजन की सराहना करती हूं। MG ने न केवल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री लीडर साबित हुआ है बल्कि इसने समाज के डिफरेंट सेक्शन को इम्पॉवरमेंट में योगदान दिया है। ये तारीफ की बात है कि एमजी में एक तिहाई वर्कफोस महिलाओं का है। 

"दीपा महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं"
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा, दीपा महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। एस्टोर में उनकी आवाज हर किसी के लिए अनस्टॉपबल होने का एक मैसेज है।

MG Astor क्या है?
MG Astor ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी से लैस होने वाली अपनी क्लास की पहली गाड़ी होगी। यह मिड-रेंज राडार और एक मल्टीपर्पज कैमरे से लैस है। इसमें एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है, जो इसे और भी खास बनाती है।

ये भी पढ़ें- 

2,999 रुपये की EMI में खरीद सकते हैं Ola E-scooters, कंपनी ने लोन के लिए इन बैंकों से किया एग्रीमेंट

साउथ के इस सुपरस्टार ने खरीदी लैम्बोर्गिनी कार, कीमत इतनी कि बन जाएं भेजा फ्राई जैसी 5 फिल्में

Share this article
click me!