जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपने प्रवेश स्तर के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्स1 का एडवांस वैरिएंट पेश किया
नई दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपने प्रवेश स्तर के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्स1 का एडवांस वैरिएंट पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 35.9 लाख रुपये से 42.9 लाख रुपये है।
इस वाहन का विनिर्माण कंपनी के चेन्नई कारखाने में किया गया है। यह मॉडल बीएस-छह अनुकूल डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन में सात और आठ स्पीड के आटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इस मॉडल के पेट्रोल संस्करण की कीमत 35.9 लाख रुपये और 38.7 लाख रुपये है। वहीं डीजल ट्रिम की कीमत 39.9 लाख रुपये और 42.9 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुद्रतेज सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘प्रवेश स्तर का प्रीमियम खंड हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा 33 प्रतिशत कारोबार इसी खंड से आता है।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)