BMW ने लॉन्च की प्रीमियम बाइक M1000 RR, 3.1 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार

बीएमडब्ल्यू (BMW) एम की प्रीमियम बाइक M1000 RR आज गुरुवार 25 मार्च को इंडिया में लॉन्च कर दी गई है। यह बीएमडब्ल्यू (BMW) M की भारत में पहली बाइक है। यह बाइक सिर्फ 3.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 11:08 AM IST

ऑटो डेस्क। बीएमडब्ल्यू (BMW) एम की प्रीमियम बाइक  M1000 RR आज गुरुवार 25 मार्च को इंडिया में लॉन्च कर दी गई। यह बाइक भारत में पूरी तरह बिल्ट-अप यूनिट्स (CBU) के तौर पर उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 42 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा स्पोर्टियर बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर (Sportier BMW M 1000 RR) की कीमत 45 लाख रुपए है। यह दोनों बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस है। 

बुकिंग हो चुकी है शुरू
बीएमडब्ल्यू मोटररैड इंडिया (BMW  Motorrad India) की डीलरशिप पर गुरुवार से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि यह बीएमडब्ल्यू (BMW) M की भारत में पहली बाइक है। यह बाइक सिर्फ 3.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। 999CC की BMW M 1000 RR देशभर के शोरूम में 3 कलर ऑप्शन्स  लाइट वाइट, रेसिंग ब्लू मैटेलिक और रेसिंग रेड में एवेलेबल है।

3 साल की अनलिमिटेड वारंटी
BMW की इस बाइक पर कस्टमर्स को स्टैंडर्ड 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिलेगी, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वारंटी को 4 और 5 साल तक लिए ही बढ़ाया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, किसी भी परिस्थिति में कस्टमर्स को रोज किसी भी समय यानी 24 घंटे रोज-साइड असिस्टेंस मिलेगा।

इस वेरियंट में किए गए हैं कई सुधार
बीएमडब्ल्यू ने S 1000 RR की तुलना में नई बाइक में कुछ एयरोडायनेमिक सुधार किए हैं। इसमें क्लियर-कोट कॉर्बन एम विंगलेट्स और एक लंबा विंडस्क्रीन दिया गया है। नई बाइक के चेसिस की डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसके अलावा इसमें एम कॉर्बन व्हील्स और 6.5 इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले दिया गया है। बाइक में हल्की एम बैटरी दी गई है, वहीं हीटेड ग्रिप्स वाली एलईडी हेडलाइट्स काफी पावरफुल है।

काफी ताकतवर है इंजन 
इस बाइक में 999 सीसी का वॉटर कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो बीएमडब्ल्यू शिफ्टकैम टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। यह 221hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में हल्के वजन वाला टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम है। एम 1000 आरआर की अधिकतम स्पीड 306 किमी प्रति घंटा है। बाइक 4 राइडिंग मोड रेन, रोड, डायनेमिक और रेस में एवेलेबल है।

Share this article
click me!