अगले महीने शुरू होगी Honda Civic डीजल BS6 की बिक्री, 80000 रुपये तक बढ़ सकती है कीमत

Published : Jun 17, 2020, 07:16 PM IST
अगले महीने शुरू होगी Honda Civic डीजल BS6 की बिक्री, 80000 रुपये तक बढ़ सकती है कीमत

सार

सिविक का डीजल BS6 में 1.6 लीटर इंजन ही रहेगा, लेकिन इसकी कीमत BS4 के मुकाबले 80000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। 

ऑटो डेस्क। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने होंडा सिविक के BS6 डीजल वेरिएंट की प्री-लॉन्‍च बुकिंग स्टार्ट कर दी है। इस साल अगले महीने से सेडान कार की बिक्री की शुरुआत होगी। इसे कंपनी के अधिकृत शोरूम के अलावा ऑनलाइन सेल्‍स प्‍लेटफॉर्म पर भी घरबैठे बुक किया जा सकता है। बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपये बताई जा रही है। 

सिविक का डीजल BS6 में 1.6 लीटर इंजन ही रहेगा, लेकिन इसकी कीमत BS4 के मुकाबले 80000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। माना जा रहा है कि BS6 अपग्रेडेशन के साथ सिविक का माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। 

लॉन्च से ही पेट्रोल वेरिएंट में BS6 इंजन 
होंडा सिविक का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्‍च के समय से ही BS6 इंजन में अवेलबल है। इसे पिछले साल मार्च में लॉन्‍च किया गया था। सिविक का पेट्रोल इंजन 1.8 लीटर का है। इस बीच कंपनी ने कहा है कि CR-V और Jazz का डीजल वेरिएंट नहीं आएगा। कंपनी की योजना इसे केवल पेट्रोल वेरिएंट में रखने की है। CR-V का पेट्रोल BS6 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि Jazz BS6 को अभी लॉन्च किया जाना है। 

होंडा ने शुरू की है कई स्कीम्स 
होंडा बहुत कम समय में भारतीय ऑटो मार्केट में जबरदस्त मौजूदगी बनाने में कामयाब हुई है। लॉकडाउन के बाद कंपनी आक्रामक तरीके से कारों के लिए स्कीम्स भी लेकर आ रही है। इसमें आकर्षक ऑफर्स के अलावा फाइनेंस और ईएमआई में कस्टमर्स को कई तरह की सहूलियतें दी जा रही हैं। 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम