इस महीने हो सकती हैं लॉन्च ये 5 बाइक्स, हीरो, टीवीएस, यामहा, रॉयल एनफील्ड के भी आ सकते हैं नए मॉडल

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से भारत में कई व्हीकल्स की लॉन्चिंग में देर हुई है। कई कंपनियों को अपनी बाइक्स की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ाना पड़ा, लेकिन अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनियां लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई हैं।

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से भारत में कई व्हीकल्स की लॉन्चिंग में देर हुई है। कई कंपनियों को अपनी बाइक्स की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ाना पड़ा, लेकिन अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनियां लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई हैं। जून महीने कुछ बाइक्स के लॉन्च होने की उम्मीद है। जानते हैं इनके बारे में।

1. Royal Enfield Metor 350 
यह बाइक नए प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च होगी। कहा जा रहा है कि यह कंपनी की थंडरबर्ड को रिप्लेस कर सकती है। यह बाइक मई में ही लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब इसके जून में लॉन्च होने की संभावना है। बाइक 350 सीसी की होगी।

Latest Videos

2. Hero Xtreme 160R
यह बाइक मार्च में ही लॉ़न्च होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से इसकी लॉन्चिंग टल गई। यह अब जून में लाॉन्च की जा सकती है। Hero Xtreme 160R में 160 सीसी का इंजन है। यह 15 एचपी पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन हैं। कंपनी के मुताबिक, यह 4.7 सेकंड में 0-60kmph की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी कीमत 88 हजार रुपए हो सकती है।

3.BS6 Yamaha FZ25 और FZS25
यामहा मोटर इंडिया ने पहले ही कहा था कि लॉकडाउन हटने के बाद वह Yamaha FZ25 और FZS25 के BS6 वर्जन को लॉन्च करेगी। अब लॉकडाउन में छूट मिल चुकी है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों मॉडल्स को जून में लॉन्च कर दे।  Yamaha FZ25 की कीमत 1.41 लाख और FZS25 की कीमत 1.44 लाख रुपए हो सकती है।  

4. BS6 TVS Victor 110
टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा है कि वह जल्दी ही  BS6 TVS Victor 110 को लॉन्च करने जा रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसे डिजिटली लॉन्च किया जाएगा। BS6 वर्जन के बाइक की कीमत BS4 वर्जन से कुछ ज्यादा हो सकती है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts