शोरूम कंडीशन में रहेगी कार-बाइक, बस करना होगा ये काम, नोट करें ये बेहद जरुरी टिप्स

कार हो या स्कूटर या फिर अन्य कोई वाहन ज्यादा समय तक इस्तेमाल ना किया जाए तो रखे-रखे ही पुराना हो जाता है,इसलिए वाहन को लंबे समय खड़ा ना रखें, जरुरत के मुताबिक उसका इस्तेमाल जरुर करें। 

ऑटो डेस्क। नई कार देखकर मशीन अक्सर लोग अपनी गाड़ी बदलने केबा रे में एक बार तो जरुर सोचते हैं, लेकिन कई मौकों पर पुराना वाहन चमचमाती हालत में दिख जाए तो कार मालिक को अक्सर रस्क हो जाता है। कुछ लोग अपनी कार या स्कूटर को लेकर इतने पजेसिव होते हैं कि उसपर धूल तक नहीं जमने देते, हर दिन व्हीकल को धोना-साफ करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है। ऐसे व्हीकल अपनी उमर पूरी करने के बाद भी नए ही बने रहते हैं।   

यह भी पढ़ेंः-  Mercedes ने लग्जरी कारों पर दिया 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, तस्वीरों में देखें कौन सी कार है

वाहन की सफाई में ना करें लापरवाही 
शरीर की तरह हमारे वाहन भी मेंटेनेंस चाहते हैं। यदि आपने ज्यादा अनदेखी की तो य बहुत जल्द उम्रदराज दिखने लगते हैं। दरअसल गाड़ियाों का फाइवर बॉडी बहुत जल्दी आकर्षण खोने लगती है, इसपर यदि आप इसे तेज धूम में खड़ करते हैं तो इसका कलर भी पेड होने लगता है। वहीं वाहन के लोहे वाले पार्ट में जंग लगना शुरु हो जाती है। धीरे-धीरे आप भी इसके आदी हो जाते हैं, हालांकि आपके व्हीकल का कोई पुराना मॉडल चमचमाती हालत में दिख जाए तो फिर आपको अपनी लापरवाही का अंदाजा हो जाता है। तो कुछ छोटे उपाय करके आप भी अपनी कार या स्कटूर को हमेशा जवान बनाए रख सकते हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Skoda Kushaq SUV और Slavia सेडान ने लूट लिया बाजार, अब इन शहरों में भी मिलेगी पसंदीदा कार औ

वाहन को लंबे समय तक खड़ा ना रखें 
कार हो या स्कूटर या फिर अन्य कोई वाहन ज्यादा समय तक इस्तेमाल ना किया जाए तो रखे-रखे ही पुराना हो जाता है,इसलिए वाहन को लंबे समय खड़ा ना रखें, जरुरत के मुताबिक उसका इस्तेमाल जरुर करें। रनिंग में रहने से वाहन के कलपुर्जे, टायर, इंजन, सब दुरुस्त रहते हैं। वहीं उपयोग ना होने पर ये पार्टस जाम होने की स्थिति में पहुंच जाते हैं। वाहन कोई बीहो उसे गैराज में ही पार्क करें, धूल,धुंध, पानी,धूप में कार का कलर ही नहीं पार्टस भी खराब होते हैं। 
 



यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

समय पर बदलवाएं इंजन ऑयल 
गाड़ी का समय पर इंजन ऑयल बदलवाना पहली जरुरत होती है । कार हो या स्कूटर इंजन ऑयल की कमी से इंजन सीज हो सकता है । ऑयल हमेशा प्रमाणित जगह से डलवाएं, याद रखें कि ये सभी मानकों को पूर करने वाली सर्टिफाइड ऑयल होना चाहिए।   

वाहन धोते समय रखें सावधानी
कार की सफाई करते समय ध्यान रखें कि उसके दरवाजे अच्छी तरह से लॉक हो, वहीं स्कूटर की सफाई करते समय ध्यान रखें की उसकी डिक्की में पानी ना जाए ऐसा इंतजाम करें। वाहन में धूल- मिट्टी, गंदगी को ना जमने न दें। कार-स्कूटर को पानी से धोते समय व्हीकल शैम्पू का उपयोग करें, अनय कोर्ड डिर्टजेंट का इस्तेमाल करने से वाहन का कलर फेड होने की पूरी गुंजाइश होती है।  वाहन को धोने के बाद उसी आयलिंग-ग्रीसिंग जरुर करवा लें, इससे पुर्जे अच्छे से काम करते रहेंगे। 

यह भी पढ़ेंः-  अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi