- Home
- Auto
- Automobile News
- Mercedes ने लग्जरी कारों पर दिया 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, तस्वीरों में देखें कौन सी कार है आपको पसंद
Mercedes ने लग्जरी कारों पर दिया 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, तस्वीरों में देखें कौन सी कार है आपको पसंद
- FB
- TW
- Linkdin
सेमीकंडक्टर की कमी मर्सिडीज जैसी कंपनियों के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई हैं, passenger vehicle segment में लक्जरी वाहनों के बीच एक स्ट्रांग डिमांड देखी जा रही है। वहीं यदि आप मर्सिडीज कार घर ले जाने पर विचार कर रहे हैं, तो अब उपलब्ध ऑफर्स के कारण ऐसा करने का एक अच्छा समय हो सकता है।
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास
ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) भारत में और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में मर्सिडीज-बेंज के लिए बेस्ट-सेलर कार है। यह सी-क्लास और टॉप-ऑफ-द-लाइन एस-क्लास (C-Class and the top-of-the-line S-Class) के मध्य की कार है। इस लक्ज़री सेडान में शानदार लुक्स, फीचर्स और लक्ज़री कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं।
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास
Mercedes E-Class LWB भारत में कंपनी के सबसे पसंदीदा मॉडलों में से एक है। मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास वर्तमान में 6.75% पर डीएफएस स्टार फाइनेंस, 7.99% पर डीएफएस स्टार एजिलिटी जैसे ऑफ़र के साथ उपलब्ध है और चुनिंदा वेरिएंट पर 1.50 लाख तक की छूट दी जा रही है।
मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास
ए-क्लास मर्सिडीज़ ( Mercedes-Benz A-Class) की एंट्री-लेवल लक्ज़री सेडान है । ये कई प्रमुख लक्ज़री हाइलाइट्स पेश करती है। लग्जरी स्पेस में एंट्री करने वालों के लिए कंपनी ने शानदार प्रोपजल दिया है, जिसमें कई सारी छूट शामिल हैं। इशकी अदिक जानकारी संबंधित डीलर से ली जा सकती है।
A-Class Limousine
ए-क्लास लिमोसिन को देश में 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। ए-क्लास वर्तमान में डीएफएस स्टार फाइनेंस 6.75% और डीएफएस स्टार एजिलिटी 7.99% पर ऑफर के साथ उपलब्ध है। चुनिंदा वेरिएंट पर 50,000 रुपए तक का अपफ्रंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
GLC, Mercedes की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV है और कंपनी की ओर से लग्ज़री पेशकशों की श्रेणी में प्रमुखता रखती है। लग्जरी एसयूवी स्पेस में मर्सिडीज जीएलसी एक मजबूत परफॉर्मर है। मर्सिडीज जीएलसी के चुनिंदा वेरिएंट पर 6.75% पर डीएफएस स्टार फाइनेंस और 7.99% पर डीएफएस स्टार एजिलिटी के साथ 75,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी
Mercedes-Benz EQC देश में लॉन्च किया गया पहला लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार थी। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए हो सकती है। कंपनी भारत में इसे सीबीयू के जरिए सेल करती है। इसकी कीमत के लिहाज से इसमें सभी लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। EQC भारत में लग्जरी स्पेस में एंट्री करने वाला पहली EV है। इलेक्ट्रिक EQC के पास मौजूदा समय में 6.75% पर DFS Star Finance का ऑप्शन मौजूद है।
मर्सिडीज-बेंज एएमजी ए35
Mercedes-Benz AMG A35 को देश में बड़ी तादाद में ग्राहक मिल रहे हैं। खासकर जब से कंपनी ने वाहनों का लोकल प्रोडक्शन शुरू किया है। AMG 35 को एक पॉकेट रॉकेट ( pocket rocket ) के रूप में जाना जाता है । AMG A35 जहाँ तक AMG की बात है, सस्ती हो सकती है। मर्सिडीज की एएमजी ए35 में वर्तमान में 1 लाख रुपए तक का ट्रेड-इन ऑफर है, इसके अलावा डीएफएस स्टार फाइनेंस 6.75% और डीएफएस स्टार एजिलिटी 7.99% पर है। (फाइल फोटो)